फाग उत्सव के समापन में शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य पूजा वैभव साहू, आयोजकों के प्रयास को सराही

बालोद। ग्राम तरौद में फाग उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय फाग गायन एवं झांकी प्रतियोगिता हुई। जिसके समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य पूजा वैभव साहू पहुंची।इस दौरान विशेष अतिथियों में जनपद सदस्य निर्मला बंजारे,जनपद सदस्य मोनिस पारकर, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, सरपंच श्री रामटेके शामिल हुए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती साहू ने आयोजकों और ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि विलुप्त होती फाग की प्रतियोगिता को बचाए रखना बहुत जरूरी है। आज इंटरनेट और आधुनिकता के जमाने में ऐसे आयोजन अपना अस्तित्व खो रहे हैं । होली , दिवाली और हमारे पारंपरिक तीज त्योहार पर होने वाले आयोजन अब कम होते जा रहे हैं। लेकिन तरौद वासियों और आयोजन समिति का प्रयास सराहनीय है जो आने वाली पीढ़ी के हाथों इस परंपरा को सौंप रही है। ताकि एकता भाईचारे और श्री कृष्ण की प्रेम भक्ति का प्रतीक यह फाग प्रतियोगिता हमेशा जीवंत बनी रहे और कलाकारों को भी इसे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता रहे। फाग प्रतियोगिता के आयोजन से युवा पीढ़ी हमारी संस्कृति और द्वापर युग की धार्मिक मान्यताओं के बारे में करीब से जानती है। साथ ही यह एक स्वस्थ मनोरंजन का भी साधन है।