छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज का प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन राजिम में संपन्न,शामिल हुए बालोद जिले से भी सामाजिक जन

बालोद। छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव समाज का प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन राजिम में संपन्न हुआ। जिसमें बालोद जिले से भी बड़ी संख्या में सामाजिक जन शामिल हुए। संपूर्ण छत्तीसगढ़, उड़ीसा, भाटापारा, मध्यप्रदेश क्षेत्र,महासभा,उपमहासभा,राज,पार इकाई, नगर एवं जिला संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी ,मातृ शक्तियां , युवा संगठन के सदस्य सभी
भारी संख्या में राजिम पहुंचे थे।
प्रांताध्यक्ष गुलेंद्र यादव ने बताया कि राज अध्यक्षों , एवं मातृ शक्तियों द्वारा अपने उद्बोधन में सुझाव रखे हैं उसे रजिस्टर में लिपिबद्ध किया गया है। आगामी कार्यकारिणी बैठक में चर्चा के उपरांत उस पर अमल किया जाएगा। भविष्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के युवक युवतियों का विवाह समाज के द्वारा कराया जाएगा। नवीन भवन का उद्घाटन, नए नियामावली एवं अन्य जानकारी युक्त पुस्तक शीघ्र छपवाकर विमोचन का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा । समाज के द्वारा एकता अखंडता एवं मजबूती पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। समापन अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में एक महीने से तन मन लगाकर कार्य कर रहे समस्त पदाधिकारियों, बालिकाएँ जिन्होंने रंगोली बनाकर मंदिर प्रांगण को रंगीन कर दिया, उपस्थित प्रत्येक अतिथियों, समाज के सदस्यों सभी सहयोगियों के प्रति प्रांताध्यक्ष गुलेन्द्र यादव ने आभार व्यक्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर यादव, गजानन यादव एवं कन्हैया यादव ने किया। कार्यक्रम को रजिस्टर में लिपिबद्ध प्रवक्ता बलदेव यादव ने किया । सभापति डॉक्टर सुरेंद्र यदु थे । इस अवसर पर बालोद जिला संगठन के अध्यक्ष डॉ उत्तम यादव, सलाहकार मोहन लाल यादव, संरक्षक छगन यादव ,अंकेक्षक पवन यादव, प्रांतीय सचिव चाणक्य यादव,शिवराम ,संजारी राज अध्यक्ष भूषण यादव, बालोद राज अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद यादव, डौण्डीलोहारा राज अध्यक्ष केशव यादव गुंडरदेही राज अध्यक्ष वीरेंद्र यादव , बालोद राज से रामस्वरूप, ताम्रध्वज, हेमंत, जयप्रकाश, उमेश, राजेंद्र, नृपेन्द्र, रंजीत, गंगाधर,लीलाधर ,सोहन,जनक, रूपराम, योगराज , गुंडरदेही राज से घनश्याम, दिलीप श्रवण, नरसिंह ,अशोक, आदेश्वर , लोहारा राज से लखन, जितेश (उपाध्यक्ष) , तालूराम(संरक्षक ), महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती कांतिबाई, ममता यादव शामिल हुए ।

You cannot copy content of this page