कलेक्टर ने पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला जगतरा का किया आकस्मिक निरीक्षण,बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था का जाना हाल

बालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बालोद विकासखण्ड के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला जगतरा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने पीएमश्री स्कूल जगतरा के नन्हें-मुन्हें बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। श्री चन्द्रवाल ने 5वीं कक्षा के बच्चों से उन्हें कराए जाने वाले माॅक टेस्ट के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने बच्चों से सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्न भी पूछा। इस दौरान श्री चन्द्रवाल ने कक्षा तीसरी के विद्यार्थी गुलाब कुमार को उनके जन्म दिन के अवसर पर उपहार भेंटकर उन्हें जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री चन्द्रवाल के मधुर एवं स्नेहिल व्यवहार से पीएमश्री शाला जगतरा के बच्चे बहुत प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को पूरे लगन एवं प्रतिबद्धता के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने को कहा। इस मौके पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों को पौधों की समुचित देखभाल करने की समझाईश भी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त तहसीलदार संध्या नामदेव, संस्था प्रमुख प्रधान पाठक श्रीमती खेमलता ठाकुर , श्रीमति अनुपमा चौबे सहायक शिक्षक ,श्रीमती पद्मिनी साहू सहायक शिक्षक, श्रीमती अन्नपूर्णा मंडावी सहायक शिक्षक ,स्पोर्ट्स टीचर अंजली धनकर , ,ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक ,ग्राम पंचायत सरपंच सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page