गुरुर नगर पंचायत वार्ड 2 के लिए युवा यादराम साहू ने पेश की दावेदारी, कहा: जनता चाहती है नया चेहरा, जनता की मांग पर लड़ना चाहता हूं चुनाव

गुरुर। गुरुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 के लिए युवा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने के लिए वार्ड क्रमांक 2 के रहने वाले यादराम साहू पिता परस साहू ने अपनी दावेदारी पेश की है। इस संबंध में उन्होंने भाजपा मंडल गुरुर के अध्यक्ष कौशल साहू को आवेदन देकर प्रत्याशी बनाने की मांग की है। यादराम साहू का कहना है कि उनके वार्ड के लोग उन्हें प्रत्याशी और पार्षद के तौर पर देखना चाहते हैं। लोगों की इच्छा के अनुरूप ही वे चुनाव लड़ने के लिए सामने आ रहे हैं। एम ए की पढ़ाई कर चुके और मोबाइल व्यवसाय से जुड़े यादराम साहू विगत लगभग 15 साल से भाजपा के कार्यकर्ता है। उनका कहना है कि जनता वार्ड में पार्षद के तौर पर अब नया चेहरा चाहती है। जिसके चलते वार्ड के ही लोगों ने उनसे इच्छा जाहिर किया है कि वह अपने वार्ड में चुनाव लड़े और जनता की मांग पर ही वे पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं। इसलिए उन्होंने भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने की मांग की है।
वार्डवासी चाहते हैं अपने ही वार्ड से हो प्रत्याशी और पार्षद ताकि विकास ज्यादा हो
वहीं वार्डवासियों ने बताया कि इस बार हम चाहते हैं कि अपने ही वार्ड का कोई दावेदार वार्ड पार्षद का चुनाव लड़े, ना की कोई दूसरे वार्ड का व्यक्ति आकर यहां दावेदारी करें। अपना कोई जीत कर आता है तो अलग ही उम्मीद और खुशी होती है और वार्ड के विकास की संभावना भी ज्यादा रहती है। इसलिए इस बार जनता की चाहत है कि वार्ड क्रमांक 2 से ही कोई प्रत्याशी खड़ा हो, ना की कोई दूसरे वार्ड से प्रत्याशी। दूसरे वार्ड का कोई प्रत्याशी खड़ा होता है तो वह अपना वोट तक भी नहीं डाल पाता। इस मांग के अनुरूप युवा प्रत्याशी के तौर पर नया चेहरा पसंद करते हुए वार्ड वासियों द्वारा यादराम साहू को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वह आगामी पार्षद चुनाव में खड़ा हो। इस लिहाज से यादराम साहू ने भाजपा की ओर से खुद को अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने के लिए आवेदन दिया है।