जो वादा किया वो निभाई: टी ज्योति द्वारा पार्षद निधि द्वारा कराया गया नाली मरम्मत,सार्वजनिक मंच का मरम्मत भी करवाई

बालोद/ दल्लीराजहरा। शासन द्वारा वार्ड नंबर 26 मंशा होटल के पीछे सी सी रोड निर्माण कार्य 6 महीने पूर्व किया गया था। वार्ड वासियों के घरों का पानी निकासी के लिए नाली का व्यवस्था नहीं था। जिससे वार्ड वासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। समस्या को देखते हुए तत्काल टी ज्योति पार्षद ने नाली के कार्य को पूर्ण करवाया गया व ठेकेदार को पूर्ण रूप से कार्य संपन्न कर आसपास सफाई करवाने का आदेश दिया।जिससे घरों का पानी निकासी जाने में सुविधा मिला।

जिससे वार्ड वासी टी ज्योति पार्षद को आभार जताया और जनता द्वारा कहा गया कि हमारी वार्ड पार्षद हमारी समस्या में हमेशा निवारण करने का प्रयास करती है। वहीं टी ज्योति पार्षद द्वारा जनता के मांग अनुरूप सार्वजनिक मंच मरम्मत कार्य पूर्ण करवाया गया। जिसमें फर्श स्टील ग्रील व पानी टंकी का व्यवस्था किया गया। जिससे वार्ड 26 में पार्षद निधि द्वारा मंच मरम्मत का कार्य पूर्ण करवाया गया। वार्ड वासी टी ज्योति पार्षद का आभार जताया। वार्ड वासियों का कहना है कि टी ज्योति जो चुनाव में वादे किए वो पूरा निभाया इसलिए वार्ड वासियों में काफ़ी ख़ुशी का माहौल है।

You cannot copy content of this page