छ ग संत समाज समरसता यात्रा सन्तो का बालोद शहर में हुआ आगमन, सन्तो का भव्य स्वागत किया गया

बालोद। संत समाज समरसता यात्रा सन्तो का स्वागत शहर के प्रमुख सभी सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में किया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बालोद ने भी हिस्सा लिया। समरसता संदेश यात्रा का शुभारंभ नर्मदा मैया मंदिर नर्मदा (गंडई) से 25 दिसंबर को किया गया था। उक्त यात्रा में सर्व हिन्दू समाज के संतजन एवं महात्मा एक सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर खैरागढ़, राजनांदगांव, अंबागढ़ चौंकी, मानपुर, मोहला क्षेत्र से होकर 28 दिसम्बर को बालोद जिले में प्रवेश हुआ। उसके बाद सर्वप्रथम बालोद जिले के ग्राम बिटाल में ग्रामीणों के द्वारा रथ यात्रा में पधार रहे साधु महात्मा एवं संतजनों का स्वागत किया गया एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से संतजनों का उद्बोधन हुआ। उसके बाद मानपुर चौंक में स्वागत, राजहरा नगर प्रवेश, नगर भ्रमण, गुप्ता चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना एवं आमसभा का आयोजन हुआ सरस्वती शिशु मंदिर शाला में रात्रि विश्राम एवं भोजन किया गया। डौंडी दुर्गा मंदिर चौंक में स्वागत, किया गया । स्वल्पाहार एवं आमसभा के पश्चात ग्राम भर्रीटोला और ग्राम घोटिया में स्वागत एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। इसके बाद रथ यात्रा रानी माई मंदिर होते हुए गुरुर, में स्वागत उदबोधन के बाद झलमला, बालोद शहर में पुराना बस स्टैण्ड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सन्तो का स्वागत एवं उद्बोधन हुआ। आभार के बाद संत समाज का अरुण उपाध्याय संजय सोनी एवं सतीश विश्वकर्मा देव पटेल उमेश सेन, मोनू सोनवानी के द्वारा साल श्रीफल भेंट किया गया। जिस पर संत समाज ने सनातन एवं हिंदुत्व के प्रति गहरी लगाव देख प्रसन्न हुए। उसके बाद संत सनातन यात्रा को राजनांदगांव हेतु प्रस्थान के लिये विदाई दी गई। संत समाज का कहना है कि छुआछुत एवं ऊंच नीच का हमारे धर्म और समाज में कोई स्थान नहीं है। सन्तो में विनोद गिरी गोस्वामी ने कहा कि छुआछूत विचारों एवं व्यवहार में भी समाप्त होनी चहिए, हमारे देश में पूज्य संतो ने धर्म जागरण कर “हिन्दवा सहोदरा सर्वे न हिन्दू पतितो भवेत्’ अर्थात्
हिन्दू परिवार में जन्में हम सब भाई भाई है समान हैं, कोई पतित नहीं है। जगत गुरु रामानंदाचार्य जी ने भी कहा है कि जाति पाति पूछे नहीं कोई, हरि को भजे तो हरि का होई। आज छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में समरस समाज की स्थापना हो, सभी समाज में समानता का भाव हो, सभी एकता के साथ मिलकर भेदभाव व छुआछूत से मुक्त
समाज मे सुखी रहे साथ रहे। इस उद्देश्य को लेकर यात्रा का आयोजन किया गया है। इस दौरान अरुण उपाध्याय संजय सोनी राज सोनी मंत्री विश्व हिन्दू परिषद मोनू सोनवानी उमेश सेन कैलाश बिसाई सतीश विश्वकर्मा अश्विनी साहू हितेश पटेल संत परमात्मा नंद संत ओमकार दास विनोद गिरी गोस्वामी बालोद अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति पं पीयूश शर्मा बाबाजी बौध (रथयात्रा प्रभारी)अरुण गुप्ता विश्व हिन्दू परिषद ‍(विभाग मंत्री)ओमप्रकाश अग्निहोत्री (राजनांदगांव) (अध्यक्ष) विश्व हिन्दू परिषद लाल मुनाई सिंग जिला संपर्क प्रमुख संत बिरेंद्र कामधेनु मंदिर भेड़ी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page