विभिन्न ग्रामों में हुआ आदिवासी दिवस (शक्ति दिवस) का आयोजन

बालोद। वनांचल क्षेत्र में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हलबा -हलबी (आदिवासी) समाज द्वारा एक साथ, एक ही दिन सभी स्थलों पर गांव व शहरों में आदिवासी दिवस (शक्ति दिवस) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजाराम तारम जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 20 नेअपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिनमें भालूकोन्हा, गैंजी ,मरकामटोला , सर्किल झरनटोला रहा। उनका कहना है कि- मैं समाज के लोगों को संगठित करने का जो बीड़ा उठाया है, उसे पूरा करने में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा। इस दौरान उन्होंने नशा मुक्ति व स्वच्छता की ओर फोकस किया तथा इस अभियान की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

You cannot copy content of this page