राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ग्राम अंधियाटोला में सात दिवसीय विशेष शिविर जारी:मेरा युवा भारत थीम पर हुई परिचर्चा
बालोद। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय झलमला के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ग्राम अंधियाटोला में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके पंचम दिवस पर बौद्धिक परिचर्चा सत्र में शासकीय महाविद्यालय बालोद की वरिष्ठ स्वयंसेविका वंदना यादव राष्ट्रीय एकता शिविर, लोकेश्वर निर्मलकर एवं चन्द्रेश यादव सी प्रमाण पत्रधारी उपस्थित रहे । इस परिचर्चा मे रासेयो थीम मेरा युवा भारत के लिए युवा एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें स्वच्छता, नशा मुक्त समाज, प्लास्टिक उन्मूलन,पर्यावरण संरक्षण व अन्य ज़न जागरूकता अभियान शामिल थे। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ समाज सेवा हेतु प्रेरित करना व सामाजिक जागरूकता लाना था। इस सत्र मे मुख्य अतिथि वंदना यादव ने छात्रों को अपने व्यक्तित्व में निखार लाने की बात कही।
विशेष अतिथि चन्द्रेश यादव ने सभी छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी बताते हुए उनके चरित्र को आत्मसात करने की बात कही। विशेष अतिथि लोकेश्वर निर्मलकर ने अपने अनुभव को साझा किया। इसकी अध्यक्षता रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गोमती भूआर्य ने किया। उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षक वी. के. पटेल, दिव्या बैद्य, सुनीता पटेल एवं सभी छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
Leave a Comment