आमरण अनशनधारियों की मांगे हुई पूरी: भरदाकला हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए डीएमएफ से कलेक्टर ने तीन कमरा निर्माण हेतु 20 लाख की दी स्वीकृति, काम शुरू करने हुआ भूमि पूजन
बालोद। विगत माह शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भरदा कला भवन की कमी वाला मामला काफी सुर्खियों में रहा है। 20 अगस्त 2024 को क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद के द्वारा चक्का जाम किया गया था। जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा 6 अक्टूबर 2024 तक स्वीकृत की बात कही थी। लेकिन दो माह व्यतीत के बाद भी स्वीकृति नहीं मिली थी. जिससे ग्रामीणों में बहुत ही आक्रोश व्याप्त था और दिनांक 7 नवंबर को ग्राम के पूर्व जनपद सदस्य पूर्व सरपंच क्रांति भूषण साहू नागेश देवांगन भूपेंद्र साहू मिर्जा रहमान बेग इंद्र कुमार धनकर दुष्यंत अमृत गुलशन चंद्राकर ने जिला प्रशासन को सूचित कर अनशन पर बैठे थे। 8 नवंबर को जिला प्रशासन के द्वारा पहल करते हुए चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर के द्वारा मध्यस्थता की गई।
जिसमें यह तय हुआ था कि अतिशीघ्र डीएमएफ से 20 लाख की स्वीकृति तीन कमरे के लिए दी जाएगी और जो 48 लाख की राशि शासन स्तर पर वापस हुई है उसके लिए भी पत्राचार किया जाएगा। अपर कलेक्टर के मौखिक आश्वासन के पश्चात जिला प्रशासन के द्वारा 20 लाख की राशि तीन कमरे के लिए जारी की जा चुकी है। जिसका क्रियान्वयन एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को बनाया गया है। इसी क्रम में 19 दिसंबर को तीन कमरे निर्माण की भूमि पूजन ग्राम सरपंच श्रीमती लक्ष्मी मेरिहा आमरण अनशन धारी पूर्व सरपंच क्रांति भूषण साहू, भोपेंद्र साहू, रामेश्वर यादव पूर्व सरपंच गोकरण मेरिहा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।