एक सुप्रयास ऐसा भी: ‘अपना घर’ वृद्ध आश्रम सिवनी में गर्म कपड़े वितरित कर मनाया गया बिटिया का जन्मदिन

बालोद। जिले के ग्राम सिवनी में अरीना शिक्षण एवं जनकल्याण समिति दुर्ग द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम “अपना घर” में ग्राम मेड़की निवासी महेश कुमार साहू व भूमिका साहू के पुत्री सेजल साहू के पहले जन्मदिन के अवसर पर वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों की सहायता एवं खुशी हेतु छोटा सा प्रयास किया गया । इस मौके पर वृद्ध जनों के बीच मौसम के अनुरूप गर्म कपड़े और राशन सामग्री वितरित कर जन्मदिवस को विशेष बनाया गया और बुजुर्गों का आशीर्वाद और प्यार प्राप्त किया। यह पहल बुजुर्गों की शरदीय ठंड से बचाव और उनकी देखभाल के उद्देश्य से की गई है। वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों ने इस पहल की सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। सेजल के पहले जन्मदिन पर इस पहल से एक सामाजिक मिसाल भी प्रस्तुत हुई। जिसमें सामाजिक जिम्मेदारी के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बुजुर्गों के प्रति अपनत्व और सहानुभूति रखने का एक छोटा सा प्रयास रहा। इस अवसर पर अमित , सागर और वृद्ध आश्रम के संचालक श्रीमती स्वरूपलता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page