ग्रामीणो के मांग पर कुआं में लगाया गया सुरक्षा जाली, अपनी निधि से जनपद सदस्य संजय बैस ने एक लाख रुपए किए थे स्वीकृत, ग्रामीणों की वर्षों पुरानी हुई समस्या हल

बालोद। ग्राम पंचायत कुसुमकसा के वार्ड 7 कुआं चौक पर एक मात्र कुआं है, उक्त कुआं का पानी का उपयोग मोहल्ले वासी पीने के लिए आज भी करते आ रहे है। कुआं बहुत ही पुराना है। उसका पानी सुपचाय और स्वादिष्ट है। पर कुआं जमीन की सतह के बराबर होने के कारण लोगो को खतरा बना रहता था। कई बार लोग इस कुआं मे गिर भी गए है। इन समस्या को देखते हुए मोहल्लेवासी जनपद सदस्य संजय बैस के पास अपनी समस्या रखे और संजय बैस ने गंभीरता से समस्या को समझते हुए अपने जनपद निधि से एक लाख रूपये स्वीकृति प्रदान करते हुये कुआं की ऊंचाई बढ़ाकर सुरक्षा के हिसाब से कुआं की चारो ओर सुरक्षा जाली भी लगाए। कुआं की ऊचाई बढ़ने के साथ सुरक्षा जाली लगने से जान माल का खतरा टल गया और पीने का पानी भी स्वच्छ और निर्मल भी रहेगा। इस पहल के लिए मोहल्लेवासी द्वारा जनपद सदस्य संजय बैस का आभार व्यक्त किया गया। सरपंच शिव राम सिंन्द्रामे ने कहा वास्तव में कुआं बहुत उपयोगी है। हमारे जनपद सदस्य श्री बैस द्वारा कुआं के रखरखाव की राशि स्वीकृति कर इस मोहल्ले का नाम कुआं चौक के कुआं को सजाकर इस चौक के नाम की अमर कर दिए। मोहल्ले के निवासी कन्हैया भौसार्य ने कहा की हमारी सदियों के मांग को जनपद सदस्य संजय बैस ने पूरा किया है। कई जनप्रतिनिधियों के पास हमने इसके लिए मांग किये थे। पर किसी ने नहीं सुना। हमारे जनपद सदस्य ने मोहल्ले की मांग को पुरा कर मोहल्ले की मान को बढ़ाया है। हम सभी उनका धन्यवाद देते है। इस अवसर पर राजेंद्र पोटाई गिरवर रावटे देवनाथ माडिया बीरबल सिंन्द्रामे महेश कुरैटी मालिक सिंन्द्रामे तिहारु हीरा पन्द्रामे भगत नेताम नारद पद्रामे ठालू नेताम नारायण बीर सिंग सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page