बालोद|
छ.ग.पेंशनर्स समाज तहसील शाखा डौंडीलोहारा के कार्यकारिणी की बैठक पेंशनर्स भवन में संपन्न हुई। जिसमें 20 दिसंबर को गुंडरदेही में मनाये जाने वाले पेंशनर्स दिवस में शामिल होने वाले सदस्यों को समय पर उपस्थित होने सूचित किया गया। बैठक की जानकारी मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी साहू एवं पार्षद श्रीमती दशोदा भूआर्य बैठक में उपस्थित हुई। अध्यक्ष द्वारा पेंशनर्स समाज को 15 नग एवं पार्षद द्वारा 05 नग कुर्सी प्रदान किया गया।अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी साहू ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से आत्मिक अनुभूति होती है अध्यक्ष शांर्वा ने कहा कि अध्यक्ष श्रीमती साहू के कार्यकाल में हमें नया भवन मिला, बाउंड्री वाल के लिए ढाई लाख रू. का टेंडर भी हो गया और आज 20 नग कुर्सी प्रदान की है पूर्व में भी अलमारी टेबल और 10नग स्टील कुर्सी पेशनर्स समाज को दे चुकी है। मैं अपनी संगठन की ओर से बहुत बहुत बधाई देता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि दोबारा और अध्यक्ष बने।
हमारा साथ और आशीर्वाद उनके साथ है। बैठक में सचिव श्री भगवंत देवांगन जिला उपाध्यक्ष श्री सी.एल. साहू.सलाहकार श्री डी.आर.केकती,अंकेक्षक श्री बी.एस.साहू कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती हेमिन अठभैया, श्रीमती विजया छेदाम, श्री डी.आर.सूर्यवंशी, श्री उर्वशा ,श्री आर.एन.ठाकुर श्री गजेंद्र डड़सेना सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।