अर्जुन्दा:– शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा जिला बालोद (हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से सम्बन्ध) के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरा युवा भारत के लिए युवा थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम परना में किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय दिवस विशेष शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति के निर्देशन में ग्राम पंचायत परना में आयोजित विशेष शिविर में रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का स्वयंसेवकों ने प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के लोक कला संस्कृति के साथ समाज में नशा मुक्ति और अंधविश्वास पर आधारित लघु नाटक का मंचन कर प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश्वरी यादव सरपंच ग्राम पंचायत परना, श्री ललित सोनवानी भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत परना, समस्त पंचगण, कोटवार उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों ने उत्साह से किया सेवा कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों द्वारा सम्पूर्ण शिविर के दौरान शिविर नियमावली, समय सारणी के अनुसार बड़े उत्साह के साथ गंभीरता पूर्वक सेवा कार्य कियागया। शिविर में 50 स्वयंसेवक सम्मिलित रहे, स्वयं सेवकों को चार समूह में बांटकर दल प्रभारी के रूप में विवेकानंद ग्रुप से वीर शिवाजी ग्रुप, महाराणा प्रताप ग्रुप, भगत सिंह ग्रुप, चन्द्रशेखर आजाद ग्रुप में बांटा गया। शिविर नायिका कु.निशा साहू, और उप शिविर यामिनी देवांगन के नेतृत्व में शिविर की गतिविधि प्रसन्नता के साथ पूरा किया गया।
बौद्धिक परिचर्चा विभिन्न वक्ताओं ने स्वयंसेवकों के जिज्ञासाओं का किया समाधान
दोपहर 3 बजे से बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप डॉ लीना साहू जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला बालोद, गायत्री शर्मा (निरीक्षक महिला सेल बालोद), कौशल गजेन्द्र राज्य स्तरीय पुरस्कृत श्रेष्ठ स्वयंसेवक, डिगेन्द्र साहू कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, डॉ आर पी अग्रवाल पूर्व कार्यक्रम समन्वयक रासेयो हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग (छ.ग), डॉ जैनेन्द्र कुमार दीवान कार्यक्रम समन्वयक रासेयो हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग (छ.ग.) डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, सुश्री प्रभा शर्मा (सहायक प्राध्यापिका वाणिज्य विभाग), भारती गोस्वामी, द्रौपती साहू महिला आरक्षण व शिविर नायिका कु. निशा साहू, व समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे। बौद्धिक परिचर्चा सत्र का प्रारंभ मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक बालोद डॉ लीना साहू ने सभी स्वयंसेवकों के राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व और लाभ और समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। और स्वयंसेवकों के प्रश्नों का समाधान दिया। वहीं गायत्री शर्मा निरीक्षक महिला सेल बालोद ने स्वयंसेवकों को कानून शिक्षा और अभिव्यक्ति एप महिला अपराध और सुरक्षा के प्रति विस्तार पूर्वक जागरूक किया। साथ ही डॉ जैनेन्द्र कुमार दीवान कार्यक्रम समन्वयक रासेयो हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना को समाज सेवा और व्यक्तित्व विकास का सबसे बड़ा मंच बताया। वहीं डॉ आर पी अग्रवाल पूर्व कार्यक्रम समन्वयक रासेयो हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने स्वयंसेवकों के प्रति अपनी उदारता और प्रेम भाव और सेवा कार्य की प्रशंसा की। साथ ही अपने जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना की अनुभव को साझा किया।