जैन श्री संघ बालोद के नए अध्यक्ष ताराचंद , सचिव बने मांगीलाल

बालोद। जैन श्री संघ के अध्यक्ष के रूप में ताराचंद सांखला को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसकी आधिकारिक घोषणा चुनाव अधिकारी कंवरलाल रतन बोहरा ने श्री संघ की सामान्य सभा में की। निवृतमान अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ताराचंद सांखला को पदभार सौंपा । विगत 13 वर्षों से अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे डॉ प्रदीप जैन के स्वेच्छा पूर्वक पद से निवृत होने के पश्चात नए अध्यक्ष का चयन किया जाना था। जिसमे जैन श्री संघ के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से ताराचंद सांखला को अध्यक्ष का दायित्त्व सौंपा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ताराचंद सांखला ने कहा कि संघ के यशस्वी अध्यक्ष रहे समाज रत्न स्व भोमराजजी श्रीश्रीमाल स्व घेवर चंदजी सांखला,खेतमलजी श्रीश्रीमाल,शंकरलालजी श्रीश्रीमाल, देवीचंदजी चोपड़ा एवम डॉ प्रदीप चौरड़िया के आदर्शों के अनुरुप आप सभी के सहयोग से संघ को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा। संघ के सभी सदस्यों के सहमति से मुझे जो दायित्व मिला है उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं । इस अवसर पर निवृतमान अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने कहा कि लगभग 13 वर्षो तक संघ ने मुझे जो सम्मान दिया, उसके लिए सभी सदस्यों के प्रति और अपने कार्यकारिणी के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं। नए अध्यक्ष ताराचंद सांखला अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र ही करेंगे। अभी उन्होंने मांगीलाल ढेलडिया के नाम को सचिव के रूप में घोषित किया है। मांगीलाल सामाजिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं। इस अवसर पर जैन श्री संघ सहित सभी अनुषांगिक संस्थाओं महावीर स्कूल, महावीर जन्म कल्याणक समिति ने अपने आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। दोनो नए पदाधिकारियों को श्री संघ के वरिष्ठ खेतमल श्रीश्रीमाल, भिखमचन्द सांखला, शंकरलाल श्रीश्रीमाल, कंवरलाल रतनबोहरा, यशवंत श्रीश्रीमाल, रूपचंद गोलछा, मोहन नाहटा, मनोहर नाहटा,हरीश सांखला,मुकेश भंसाली, प्रदीप चोरडिया, देवीचंद गोलछा,विमल भंसाली,मनीष कोठारी,बाबुलाजी ढेलडिया, गुलाब चंद नाहटा,रमेश बाफना विनोद श्रीश्रीमाल लक्की लोढा नवीन रतनबोहरा संजय बागमार आकाश गोलछा,आदि प्रमुखों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।

You cannot copy content of this page