भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पेंशन निवारण शिविर का हुआ डौंडीलोहारा में आयोजन

बालोद। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पेंशन निवारण शिविर का आयोजन पेंशनर्स भवन डौंडीलोहारा में किया गया। उक्त शिविर में क्षेत्रिय प्रबंधक कांकेर श्री अर्नब सिन्हा ,सहायक प्रबंधक श्री सरोजकुमार, cops मुख्य प्रबंधक श्री वाई गोपाल कृष्णन cpps मुख्य प्रबंधक बालोद श्री गौरव भटनागर, मुख्य प्रबंधक डौंडी लोहारा श्री योगेन्द्र सहारे उपस्थित रहकर पेंशनर्स के हित में एस. बी.आई. द्वारा लाभप्रद योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया गया तथा साइबर ठगी से बचने का उपाय भी बताया गया। जीवित प्रमाण पत्र 01अक़्टूबर से भरने का सुझाव दिया गया। शिविर में उक्त अधिकारियों के द्वारा पेंशनरों के हित में लगातार कार्य करने वाले पेंशनरों श्री सियाराम शांर्वा,चुन्नीलाल साहू, एन. आर. गंगबोईर,संतराम सुधाकर, एस. आर. शर्मा रामेश्वर ठाकुर, एवं भोमनसिंह ठाकुर का शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया ।शिविर में तहसील डौंडी लोहारा एवं देवरी के पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page