रीड यूथ फाउंडेशन का स्वच्छता अभियान ग्राम उपरवाह में सड़क स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

राजनंदगांव। स्वैच्छिक समाजसेवी संस्था रीड युथ फाउंडेशन द्वारा स्वच्छ्ता ही सेवा कार्यक्रम के तहत लोगो में जागरूकता लेन के उद्देश्य से ग्राम उपरवाह में सड़को स्वच्छ्ता कार्यक्रम किया गया। संस्था के युवा सदस्यों द्वारा विभिन्न नारो से ग्राम वासियों को जागरूक करने का प्रयास किय गया। प्लास्टिक सुखा कचरा गीला कचरा को अलग अलग संग्रहण करने को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में रीड युथ फाउंडेशन के तकनिकी प्रभारी चंद्रप्रकाश साहू, सहयोगी सदस्य हेमन्त, हेमलाल, प्रकाशमणि,सत्यम, वैभव, देवेन्द्र,खिलेंद्र, नूतन एवं अन्य सभी सभी सदस्य शामिल रहे।

You cannot copy content of this page