बालोद। उपमुख्यमंत्री, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा बालोद जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा बालोद जिले के दौरे पर पहुँचे। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने जिला मुख्यालय बालोद के सर्किट हाउस आगमन पर जिले के ग्राम सिवनी से कलेक्ट्रेट मार्ग के चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य का लोकार्पण कर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि 04 करोड़ 91 लाख रुपए लागत के नवनिर्मित ग्राम सिवनी से कलेक्ट्रेट मार्ग के बनने से अब आमजनों को कलेक्टोरेट आवागमन में काफी सुविधा हुई है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने सर्किट हाउस के सभाकक्ष में जिले के आला अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्योें की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, वनमण्डलाधिकारी श्री बीएस सरोटे सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।