बालोद। डौंडी ब्लॉक के ग्राम मरकाटोला (बोरगांव) में सरकारी राशन दुकान में चावल वितरण में तौल में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राशन दुकान के सेल्समैन के द्वारा 35 किलो की जगह 33 किलो चावल दिया जा रहा था। यह गड़बड़ी इलेक्ट्रॉनिक तराजू में भी हो रही थी। जिसका खुलासा रविवार को हुआ। जब ग्रामीण इस महीने का राशन लेने के लिए सोसायटी पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि आज तो मामला पकड़ा गया लेकिन ऐसा कई महीनो से तौल करके दिया जा रहा था। यानी प्रत्येक कार्डधारी के हिस्से में जो 35 किलो चावल आना था उसके जगह 2 किलो कम याने 33 किलो ही आ रहा था। इस गड़बड़ी के उजागर होने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया तो वही संबंधित विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई।
विक्रेता कह रहें इलेक्ट्रॉनिक तराजू में थी तकनीकी खराबी, सुधरवाने भेज रहे, वितरण रोका गया
वही इस मामले में राशन दुकान के विक्रेता राजेश मिश्रा का कहना है कि इलेक्ट्रानिक तराजू में तकनीकी खराबी के चलते 2 किलो का डिफरेंस (अंतर) आ रहा था। इसके बारे में आज ही पता चला। ऐसा कब से हो रहा था कह नहीं सकते। तकनीकी खराबी का पता चलते ही हमने वितरण रोक दिया और विभाग को भी जानकारी दी है। नया तराजू आते तक अभी राशन वितरण नहीं किया जाएगा। तराजू को सुधार के लिए भी भेजा जाएगा। हमारी ओर से कोई किसी तरह से गड़बड़ी नहीं की गई है। इलेक्ट्रॉनिक चीज है तकनीकी खराबी कभी भी आ सकती है।