पार्षद निधि द्वारा वर्तमान में किया जा रहा चबूतरा का भी निर्माण कार्य
दल्लीराजहरा। भाजपा पार्षद टी ज्योति द्वारा 10 वर्षों से अपने वार्ड का विकास किया जा रहा है। वार्ड 26 दल्लीराजहरा में निरंतर सक्रिय व लोकप्रिय पार्षद के रूप में जानी जाती हैं। जनता के मांग के अनुरूप वार्ड के विकास कार्य वह 10 वर्षों से करते आ रही है। उनके प्रयास से वार्ड 26 की रूपरेखा बदल चुकी है। नगर और वार्ड विकास में उनका प्रमुख योगदान रहा है। जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर भी वह शासन प्रशासन को ज्ञापन और आवेदन के जरिए अवगत कराकर समस्या समाधान करवाती रही हैं। टी ज्योति पार्षद ने पार्षद निधि द्वारा और भी कुछ कार्य का शुभारंभ जल्द होने वाला है। जो कि जनता के अनुरूप मांग किया गया था।10 वर्ष पूर्व वार्ड की स्थिति बहुत दयनीय थी। परंतु वार्ड में पार्षद निधि व शासन द्वारा निरंतर कार्य करने में सक्रिय भूमिका निभा रही टी ज्योति पार्षद ने अब वार्ड में विकास को नई गति दी है।
पिछले दस वर्षों में वार्ड 26 में उनके द्वारा ये कार्य कराये गए
- घर-घर शौचालय
- नल-जल योजना के तहत हर बस्ती क्षेत्र में घर घर नल कनेक्शन
- राशनकार्ड
- सड़क व नाली व्यवस्था
- गार्डन सौंदर्यीकरण
- जिम रुम निर्माण
- सामुदायिक भवन सौंदर्यीकरण
- 5 जगह बोर खनन
- लोगो के फिटनेस के लिये जिम सामाग्री
- बच्चों के लिये चेयर व झुला
- सार्वजनिक मंच मरम्मत कार्य
- वृक्षारोपण, सफाई व दवा का छिड़काव
- निशक्तजन वृध्दा व विधवा को पेंशन
- क्रीडा उत्सव
- सामाजिक समारोह
- गरीब परिवारो को ईलाज में मदद
- मोबाईल वितरण
- सरकार की सभी योजनाओ का लाभ वार्ड वासियों तक पहुंचाना