भागवत श्रवण करने के लिए चित्रकूट से नागा साधुगण भी पहुंचे थे
गुरूर । गुरुर ब्लॉक के ग्राम टेंगना बरपारा में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन 30 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक किया जा रहा है। कथा समय प्रतिदिन दोपहर दो से शाम 6 बजे तक है। कथावाचक ग्राम बगदई वाले पंडित चैतन्य पाण्डेय हैं। कथा के चौथे दिन पंडित चैतन्य पांडेय ने रुद्राक्ष की महिमा और प्रभाव और उनके नियमों के बारे में बताया। कथा
प्रसंग में पंडित चैतन्य पांडेय ने कहा कि कथा के माध्यम से हम आपको चलने का रास्ता बता रहे हैं। किस युग में किस तरफ चलना है और कैसे चलना है। यह जानना जरूरी है। बीमारियों का समाधान भी भागवत में है। बीपी की समस्या है जो रुद्राक्ष है उसे धारण करने के बाद आप मद्यपान, शराब न पिए, मांस न खाए तब उसका प्रभाव/ रिजल्ट आपको जरूर मिलेगा। 12 संहिता में एक ही प्रमाण है कि आप एक रुद्राक्ष पहन लीजिए। पांच मुखी रुद्राक्ष तो बहुतायत मिल जाएगी। हर लोग रुद्राक्ष पहन रहे हैं। पर उसका नियम नहीं जानते हैं। रुद्राक्ष पहनें तो नियम का पालन जरूर करें तो फल भी जरूर मिलेगा। व्यास जी ने सुंदर पुराण की रचना करके हमें बताया कि हमें किस तरह रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। शिव पुराण में एक शब्द लिख दिया कि यह करने से यह लाभ होगा। रुद्राक्ष को कैसे धारण करना है, कितने मुख का कौन सा रुद्राक्ष किस तरह फलदाई है यह सब भी शिव पुराण में बताया गया है। कमर दर्द का समाधान भी रुद्राक्ष में है। वहीं मंगलवार को भागवत श्रवण करने के लिए चित्रकूट से नागा साधुगण भी पहुंचे थे। जिनकी पूजा अर्चना कर जिला पंचायत सदस्य ललिता साहू और पीमन साहू ने उनका आशीर्वाद लिया।
4 दिसंबर को पूर्व सांसद भी होंगे भागवत में शामिल
पूर्व सांसद मोहन मंडावी ,जिन्हें रामायणी सांसद भी कहा जाता है,वे भी टेंगना बरपारा में हो रहे शिव महापुराण कथा में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2:30 बजे में भागवत में शामिल होंगे। जहां भी 3:30 बजे तक रहेंगे। जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए स्थानीय ग्रामीण सहित गुरुर क्षेत्रवासी भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। 3 दिसंबर को गंगा अवतरण, समुद्र मंथन, नारी धर्म, अर्धनारीश्वर की कथा बताई गई। आयोजकों में शामिल प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू ने समस्त शिव भक्तों और श्रद्धालु से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस शिव महापुराण कथा में शामिल होकर पुण्य प्राप्त करने की अपील की है। ग्राम पंचायत, ग्राम विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासी टेंगना बरपारा सहित पीमन साहू, चमेली साहू, सरस्वती राजेश साहू व अन्य ग्रामीणों का आयोजन सहयोग बना हुआ है। 4 दिसंबर को सती चरित्र, पार्वती जन्म, शिव विवाह उत्सव, 5 दिसंबर को कार्तिक गणेश उत्पत्ति एवं तारकासुर मोक्ष, राजासुर कथा, दुर्वासा एवं हनुमान अवतार, 6 दिसंबर को जालंधर वध, द्वादश ज्योतिर्लिंग, बाणासुर, अंधकासुर, भस्मासुर वध कथा, चढ़ावा, पंचाक्षर मंच, महिमा, शिव सहस्त्राचार, हवन पूर्णाहुति एवं प्रसाद भंडारा का आयोजन होगा ।