बालोद। बालोद जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोहिंग्या मुसलमान की घुसपैठ की जानकारी प्राप्त हो रही है। इस मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ शिवसेना के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर जांच की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि दी गई है। शिवसेना के प्रदेश सचिव शंकर चैनानी ने कहा कि कुछ रोहिंग्या मुसलमान की घुसपैठ की जानकारी प्राप्त हो रही है।यह गंभीर विषय है। इसलिए शासन प्रशासन से मांग की गई है कि इसकी उचित जांच करवा कर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने के लिए प्रदेश सचिव शंकर चैनानी,जिलाध्यक्ष विजय पारख,डॉ संजीव जिला सचिव,जिला उपाध्यक्ष अनिल राजपूत, दिनेश ताम्रकार प्रदेश सचिव, मनीष तिवारी जिला महासचिव, शोभाशंकर त्रिपाठी जिला अध्यक्ष मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी सहित अन्य पहुंचे हुए थे।