बालोद। हिंद सेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने कलेक्टर बालोद के नाम से ज्ञापन देकर बालोद जिले में चल रहे बिना परमिट और कंडम बसों से यात्री परिवहन व्यवस्था को लेकर शिकायत की। उन्होंने ज्ञापन के जरिए कहा कि बालोद में अधिकतर यात्री बसों का संचालन कंडम व बगैर फिटनेस, परमिट से किया जा रहा है। वहीं बालोद नया बस स्टैण्ड में व्यापारिक दुकानों के सामने बगैर परमिट, फिटनेस वाली बसें खड़ी रहती है। जिससे व्यापारी को व्यापार करने में परेशानी होती है। बस मालिक व उनके मुंशी को हटाने कहने पर आये दिन लड़ाई झगड़े की नौबत आती रहती है।अतः इस संबंध में उचित कार्यवाही करवा कर बस स्टैण्ड को साफ सुथरा व व्यवस्थित किया जाए।