बालोद। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि बालोद जिले के 385 उच्च प्राथमिक शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण अंतर्गत जुडो, कराटे, ताईक्वांडो, किक बॉक्सिग, मार्शल आर्ट आदि का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों के माध्यम से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रशिक्षक 13 दिसबर 2024 तक आवेदन पत्र का प्रारूप जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कलेक्ट्रेट भवन बालोद के कक्ष क्रमांक 68 में कार्यालयीन समय में प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।