बालोद। सेवा सहकारी समिति कुरदी के नए प्राधिकृत अध्यक्ष के रूप मे सोमन निषाद ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने किसान और समिति हित में काम करने की बात कही। किसानों को धान खरीदी में कोई दिक्कत ना हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखेंगे।कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष एच एल साहू , सरपंच संजय साहू, पवन सोनवर्षा (महामंत्री भाजपा अर्जुदा मंडल),पूर्व प्रा. अध्यक्ष रेवा राम सिन्हा , केशुराम साहू ,सरपंच लवन चंद्राकर , सरपंच संतोष तारम , पंकज चौधरी , उपसरपंच इलाराम ठाकुर सहित सभी गांव के बूथ अध्यक्ष एवं अन्य किसान बंधुगण मौजूद रहे।