वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया विश्व शौचालय दिवस पर ’हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ पखवाड़ा का शुभारंभ
19 नवंबर से 10 दिसम्बर तक किया जाएगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
बालोद। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ’हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ’हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ पखवाड़ा के उद्देश्य एवं समय सारणी की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू, मीना सत्येन्द्र साहू सहित उपसंचालक पंचायत आकाश सोनी तथा सरपंचगण उपस्थित थे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बताया कि ’हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ पखवाड़ा अंतर्गत 19 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक मिशन फंक्शनेलिटि अंतर्गत सामुदायिक शौचालय का रिपेयर, रिस्टोर तथा रिफाईन पर ध्यान केन्द्रित करना तथा व्यक्तिगत शौचालय व सामुदायिक शौचालय के सौंदर्याकरण का कार्य किया जाएगा। इसी तरह 05 दिसम्बर से 09 दिसम्बर तक शौचालय की क्रियाशीलता में सुधार, पेंटिंग सामुदायिक सहभागिता, बेस्ट शौचालय का आंकलन हेतु सर्वेक्षण करना। 10 दिसम्बर को अभियान का समापन, बेस्ट शौचालय को अवार्ड का वितरण किया जाएगा।