कन्या महाविद्यालय बालोद में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर कार्यक्रम आयोजित
बालोद। भक्त माता कर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय बालोद (छ.ग.) में प्रभारी प्राचार्य कलेन्द्री रावटे के मार्गदर्शन में जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेन्द्र आर्य, सहायक प्राध्यापक, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, रीतु पिस्दा, सहायक प्राध्यापक, प्राणीशास्त्र, शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद एवं प्राची लालवानी, अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति, भक्त माता कर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय बालोद, मुख्य वक्ता के रूप में गणेश नेताम, सहायक प्राध्यापक, समाजशास्त्र, डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर महाविद्यालय डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव (छ.ग.) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता, सरस्वती माता एवं रानी दुर्गावती, बिरसामुण्डा, वीर नारायण सिंह एवं शहीद गैंद सिंह नायक के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम समिति के संयोजक श्री तरूण कुमार, सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य ने कार्यक्रम के प्रस्तावना, जनजातीय वीर नायकों का परिचय देते हुए स्वतंत्रता प्राप्ति में उनके योगदान के बारे में बताया। तत्पश्चात RRR फिल्म के गीत ” कोमड़म भीमडू” के माध्यम से छात्राओं को वीर नायकों के बलिदान और शौर्य का परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम रानी दुर्गावती के 500 वीं जयंती के सुअवसर पर यह जनजातीय गौरव कार्यक्रम पूरे भारत में मनाया जा रहा है साथ ही उन्होंने बिरसामुण्डा, वीर नारायण सिंह एवं शहीद गैंद सिंह नायक के ऐतिहासिक, सामाजिक एवं अध्यात्मिक योगदान को बताया तथा छत्तीसगढ़ में निवासरत् जनजातियों की संस्कृति व ज्ञान परंपराओं को सहज व सरल शब्दों में विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथियों ने संस्कृति के महत्व को समझने और जानने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया जिससे पीढ़ी दर पीढ़ी संस्कृति एवं समाजिक पंरपराओं को संरक्षित रखा जा सके। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुश्री कलेन्द्री रावटे, सहायक प्राध्यापक, गणित ने अतिथियों का स्वागत सम्मान तथा कार्यक्रम का उद्देश्य बताया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत चलचित्र के माध्यम से रानी दुर्गावती की जीवनी छात्राओं के समक्ष प्रदर्शित किया गया तथा विविध प्रतियोगिता रंगोली, पोस्टर, निबंध का आयोजन कर विजेता तथा सहभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। अंत में कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. दीपाली के द्वारा आभार प्रदर्शित किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थे।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो.धीवराज कुमार भोयर ने दी।