November 21, 2024

महिला कमांडो का मान बढ़ाया ग्राम अन्नूटोला ने, सरपंच ने दी प्रोत्साहन सम्मान राशि, कार्यों को सराहा

बालोद। डौडीलोहारा ब्लाक के अंतिम छोर में वनाचंल ग्राम पंचायत भीमाटोला का आश्रित ग्राम अन्नूटोला है। जहां पर 12 महिला कमाण्डो नशामुक्ति, स्वच्छता, मतदाता जागरुकता, कुपोषण के क्षेत्र में शांतिप्रिय तरीके से अपना काम कर रही है। इनके कामो से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत ने निर्णय लिया कि क्यों ना महिला कमांडो का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से दो हजार रुपये की महिला कमांडो टीम को दिया जाये । उन्होने विगत दिनो टीम को उक्त राशि दे भी दिया । सरपंच ललित साहू, उपसरपंच खेमलाल, पंच सुखवन्तीन, ईमेशवरी, गणेश, जामुल, सोहद्रा , रतन लाल, रुपन लाल, यशोदा, भामाबाई, पन्नालाल, तिलक राम, शेख इमरान बतलाते है कि ये महिला कमांडो हमारे गांव की है और हमारे गांव को स्वच्छ, सुंदर, नशामक्त तथा सुरक्षा के लिये काम करती है। हम सबने मिलकर यह निर्णय लिया कि इन्हें सम्मान निधि दिया जाए। पद्मश्री शमशाद बेगम ने सरपंच ललीत साहू और समस्त पंचो को उनके सोच को सराहनीय, प्रेरणादायक बतलाते हुए बधाई दिया । मनभा यादव महिला कमांडो कहती हैं सम्मान स्वरुप यह राशि पाकर हम बहुत ही उत्साहित हैं। जो हमारे लोगो ने हमारे बारे में सोचा। हम कमांडो टीम मजदूर महिलाएं है जो अपना सभी काम निपटाकर रात में गश्त करती है। पुनिया कुंजाम कहती है हमे यह कार्य करके बहुत अच्छा महसूस होता है कि हम अपने गांव के लिये कुछ तो कर रहे हैं। कमांडो टीम में अनूपी यादव, श्यामबाई, रसमोबाई, सुकून बाई, राजेश्वरी बाई, कांतिबाई, उषाबाई, देवबती बाई, बिंदा, सुलोचना आदि शामिल हैं।

You cannot copy content of this page