November 21, 2024

झलमला संकुल का चतुर्थ आवर्ती वर्ग घोठिया मे सम्पन्न हुआ

बालोद। 10 नवम्बर रविवार को एक दिवसीय झलमला संकुल का आवर्ती वर्ग प्रशिक्षण का सरस्वती शिशु मंदिर घोठिया मे सफल आयोजन हुई ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन और वंदना से किया गया ।तत्पश्चात अतिथि परिचय स्वागत किया गया ।

मुख्य अतिथि श्री उमेंद लाल डोंगरे सह व्यवस्थापक अध्यक्षता श्री भोज कुमार साहू व्यवस्थापक गढ़िया देव शिक्षण समिति घोठिया मुख्य वक्ता श्री सियाराम सार्व पूर्व प्रांतीय सचिव वर्तमान सदस्य जिला ग्राम भारती बालोद , विशेष अतिथि श्री दुलार सिंह पटेल संकुल प्रभारी झलमला , श्री युधिष्ठिर साहू प्रधानाचार्या घोठिया , श्री ताराचंद साहू प्रधानाचार्य जगन्नाथपुर , प्रकाश तिवारी प्रधानाचार्य लाटाबोड , गुनीता देशमुख प्रधानाचार्य पैरी, सुश्री मेनका चंद्राकर प्रधानाचार्य पिरिद , राजेन्द्र खरे डेंगरापार, राजेश कोमरे सुरडोंगर, प्रहलाद पटेल प्रधानाचार्य भेड़ियानवागांव के साथ 60 आचार्य दीदियो की उपस्थिति रही । मुख्यवक्ता श्री सार्वा जी ने अपने वक्तव्य मे शाला संचालन पंजी संधारण , नई शिक्षानिति , शुल्क , दर्ज संख्या वृद्धि , बच्चों की मनोस्थिति के अनुसार शिक्षा देना उनका सम्पूर्ण विकाश करना ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है जिसका सभी पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का आग्रह किये । आशीर्वाद उद्बोधन के बाद प्रथम कालांश मे श्री सार्वा जी ने अंग्रेजी विषय का अध्यापन कराते हुए बच्चों को अंग्रेजी विषय को सरलता के साथ कैसे सिखाये और उनके अंदर से भय को दूर करने का तरीका बताये । इसके बाद सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिए सब्जी मे मौसम अनुकूल कद्दू , केला खिलाया गया जो विद्यालय की बागवानी मे उगाया गया था दूसरे कालांश मे सामाजिक विज्ञान का विषय हुवा जिसे श्री ओमप्रकाश देशलहरे आचार्य झलमला ने लिया जो अपने मधुरवाणी के लिए प्रसिद्ध है ने सरल तरीके से पढ़ाया । सभी ने दोनो विषयो का भरपुर आनंद के साथ अध्यन किये । अंत में श्री ताराचंद साहू जी ने सब का आभार व्यक्त किये सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालान संकुल प्रभारी दुलार सिंह पटेल के निर्देशन मे हुआ। श्री युधिष्ठिर साहू के विद्यालय का कुशल संचालन स्वच्छ वातावरण मे मार्ग दर्शन की प्रशंसा किये । शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

You cannot copy content of this page