November 21, 2024

घीना प्राचार्य की हुई भावभीनी विदाई

देखिए विदाई का वीडियो

बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना के प्राचार्य एम एल ठाकुर की सेवापूर्ण होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। रोड से बैंड के साथ मंच तक लाकर माँ सरस्वती की दिव्य छबि पर ज्योति प्रज्जलित की गई। सरस्वती वंदना पश्चात अतिथियों को स्थान ग्रहण कराया गया ।

अतिथियों में मुख्य अतिथि निवृत्तमान प्राचार्य एम एल ठाकुर, अध्यक्ष इन्द्र कुमार पटेल अध्यक्ष शाला विकास समिति घीना, विशेष अतिथि के क्रम में बिंदु तारम सरपंच घीना, डालचंद जैन समाज सेवी, नरेंद्र निषाद पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि, टीनेश्वर बघेल सांसद प्रतिनिधि शाला विकास समिति घीना, बिंझवार तारम अध्यक्ष शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घीना, लगन तारम शासकीय प्राथमिक शाला घीना, रूपसिंह रावटे रहे। ग्राम पंचायत की ओर से, प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं द्वारा उन्हें भेंट दीये। डालचंद जैन ने राम दरबार का खूबसूरत सजे हुए मंदिर नुमा गिफ्ट भेंट किये। खुले गाड़ी में प्राचार्य की शाला भवन से शीतला मंदिर तक रैली निकली।

जिसमें स्कूली बच्चे फूलों की वर्षा कर रहे थे। प्राचार्य एम एल ठाकुर ने अपने आशीष वचन में कहा कि शिक्षकीय जीवन कर्मठता प्रदान करती है। समय का प्रबंधन सिखाती है। अपनी प्रतिभा को बच्चों तक परोसने का अवसर प्रदान करती है। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम की झमाझम प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन ए के वर्मा व एल के तारेंद्र ने किया। यह जानकारी विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य टी एस लाउरिया ने दी।

You cannot copy content of this page