November 21, 2024

जोन स्तरीय सेवानिवृत शिक्षक विदाई सह- सम्मान समारोह2024 का हुआ आयोजन

बालोद। जोन स्तरीय सेवानिवृत शिक्षक विदाई सह- सम्मान समारोह2024काआयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भैंसबोड़ (डौंडी) के शाला प्रांगण में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

जोन स्तरीय सेवानिवृत शिक्षक विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे.एस भारद्वाज विकासखंड शिक्षा अधिकारी डौंडी, अध्यक्षता आर .एस .रायपुरिया संकुल प्राचार्य संकुल केंद्र भैंसबोड़, विशिष्ट अतिथि के क्रम में श्रीमती एस. जॉनसन प्राचार्य

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी, एच. एल .गोयल प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा, श्रीमती टिकेंद्री ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत भैंसबोड़, भूषण देवांगन शिक्षाविद शाला प्रबंधन समिति शासकीय प्राथमिक शाला भैंसबोड़, एवं दुवारू राम भेड़िया , विजय साहू (FLN,डौंडी) उपस्थित रहे।


इस सम्मान समारोह में वर्ष 2024 में संकुल केंद्र गुजरा,भैंसबोड़ एवं खलारी के शिक्षा परिवार से सेवानिवृत हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं जिनमें श्रीमती चित्रा भट्टाचार्य (प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा ), पतित पावन मुखर्जी ( प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला धोबनी अ ), राजकुमार मारकंडे (उच्च वर्ग शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भैंसबोड़) एवं कन्हैया लाल कृपाल (प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला गुजरा ) का सम्मान मोमेंटो,गिफ्ट,शाल एवं श्रीफल के साथ किया गया।

सेवानिवृत हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने शैक्षिक अनुभव को साझा कर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे. एस .भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। शिक्षक का स्थान समाज में सदैव अग्रणी रहता है। साथ ही जोन से पदोन्नत हुए शिक्षक एवं जोन में आए शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सम्मान अतिथियों के द्वारा किया गया।

इस सम्मान समारोह में तीनों संकुलों के संकुल समन्वयक,प्रधान पाठक एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन पी.के. कोसमा एवं एन. आर. धनकर ने किया।



You cannot copy content of this page