November 21, 2024

“विधायक कुंवर सिंह निषाद की विकास यात्रा जारी, ग्राम सरेखा में हुए 53 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण”

गुण्डरदेही। गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने ग्राम बिरेतरा में नवीन खाद गोदाम निर्माण 12 लाख, नवीन पंचायत भवन निर्माण 18 लाख, सी.सी रोड निर्माण 18 लाख, हाई स्कूल में अहाता निर्माण 5 लाख रुपए के विकास एवं निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

इस दौरान विधायक ने कहा कि समृद्ध गुंडरदेही विधानसभा बनाने का हमने जो संकल्प किया है, उसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमारे गुंडरदेही विधानसभा में भी शहरी क्षेत्रों की भांति अधोसंरचना विकास, शहरों का सौंदर्यीकरण, पक्की सड़कें, पुल-पुलिया, बिजली एवं स्वच्छ जल की आपूर्ति हो इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहें हैं। आज ग्राम सरेखा में हुए इन सभी विकास कार्यों से जनता को सुविधा मिलेगी साथ ही क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित होगा। हम गुंडरदेही विधानसभा को छत्तीसगढ़ का सबसे विकसित व जनसुविधाओं से युक्त विधानसभा बनाने निरंतर प्रयास कर रहें हैं और इस प्रयास में जनता का सुझाव व मार्गदर्शन हमें प्राप्त हो रहा है। आज जो यह विकास की सौगात जनता को मिली है उससे ग्राम वासियों में भी ख़ुशी स्पष्ट दिखाई दे रही है।

इस अवसर पर श्रीमती सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, पुष्पेंद्र चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत बालोद, भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस गुंडरदेही, रूपचंद जैन , सागर साहू , श्रीमती नीतू साहू सरपंच, उमेश चंद्रवंशी , हेमंत साहू , जितेंद्र साहू, शशि ठाकुर, टिकेश्वर साहू, श्रीमती मैना बेल चंदन , श्रीमती गंगाबाई साहू, लेखन बंजारे, पंचगन सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page