‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में साइबर सुरक्षा संबंधी व्याख्यान का आयोजन’’
गुण्डरदेही/बालोद। शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में छात्र छात्राओं को ऑनलाइन ठगी से बचने एवं साइबर सुरक्षा संबंधी जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से व्याख्यान का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन साइबर क्राइम जागरूकता अभियान थाना गुण्डरदेही के अंतर्गत साइबर प्रहरी द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में आरक्षक श्री सुमीत पटेल थाना गुण्डरदेही ने छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा एवं साइबर क्राइम संबंधी जानकारी प्रदान किया। व्याख्यान के दौरान आरक्षक श्री सुमीत पटेल जी द्वारा छात्र-छात्राओं को अंजान लिंक से दूर रहने, बैंक खाता का विवरण न देने, महतारी वंदना योजना के नाम पर ठगी, अपने मोबाइल को हमेशा लॉक करके सुरक्षित रखने, इत्यादि विभिन्न जानकारी दिया गया। उन्होनें बताया कि सावधानी एवं सतर्कता रखने पर साइबर धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। साइबर धोखाधड़ी होने पर टोल फ्री नंबर 1930 में तत्काल संपर्क करने का सुझाव दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने साइबर ठगी संबंधी अपने अनुभव साझा किया तथा श्री सुमीत पटेल द्वारा छात्र-छात्राओं के शंकाओं का समाधान किया गया।