गरियाबंद पुलिस ने हत्या की साजिश में किया बडा खुलाशा, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नि ने किया अपने ही पति का हत्या
पति की हत्या कर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने दफनाया शव । संपूर्ण कार्यवाही थाना शोभा।
गरियाबंद। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.10.2024 को सूचक पुनित मरकाम निवासी ग्राम ढोलसराई थाना शोभा जिला गरियाबंद , थाना शोभा उपस्थित होकर अपने पुत्र रोहित मरकाम के गुम जाने के संबंध में गुमशुदगी रिपोर्ट थाना शोभा मे दर्ज कराया था और अपने पुत्र रोहित मरकाम की गुमने के पिछे रोहित मरकाम की पत्नि सोमारी और उसके कथित प्रेमी प्रकाश कश्यप निवासी धु्रवागुड़ी के द्वारा अपने पुत्र को मारकर गायब कर देने कि शंका जाहिर किये जाने पर गरियाबंद पुलिस कप्तान वरिष्ठ/उमनि पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले गरियाबंद के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर, के मार्ग दर्शन व SDOP बाजी लाल सिंह मैनपुर के नेतृत्व में थाना शोभा प्रभारी द्वारा सूचक के संदेह के आधार पर रोहित मरकाम कि पत्नि सोमारी बाई को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो पुलिस को गुमराह करने की भरपूर कोशिश की किन्तु अन्ततः जुर्म स्वीकार करते हुये बतायी की दिनांक 15.07.2024 की दरमियानी रात को अपने प्रेमी प्रकाश कष्यप के साथ एक राय होकर पति रोहित मरकाम को जान से मारने कि नियत से लोहे की राड से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया।
हत्या के बाद उसके शव को अपने खेत मे गढ्ढा खोदकर दफना दिया, कि आज से एक सप्ताह पुर्व रोहित मरकाम के कंकाल को गढ्ढा से निकालकर बोरी मे भरकर अपने प्रेमी के साथ मो0सा0 से ग्राम कोदोमाली के कसहीझरण नाला मे गढ्ढा खोदकर दफना दिये है, जिस पर से मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया एवं पुलिस पार्टी/एफएसएल टीम एवं SDOP मैनपुर के घटना स्थल रवाना होकर महिला द्वारा बताये गये जगहो मे विधिवत् शव उत्खनन कार्यवाही कर कंकाल को जप्त किया गया ।
आरोपियान का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से पृथक से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया जाकर विवेचना कार्यवाही जारी है। आरोपिया महिला एवं उसके प्रेमी को विधिवित् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक ज्ञानेष्वर गंगवाल, सउनि0 हिमांचल ध्रुव, प्रधान आरक्षक चुड़ामणी देवता, आरक्षक राहुल तिवारी, केशव बंजारे, संजय सूर्यवंशी, लेख राम मरकाम, कमलेश,मातीलाल भुआर्य की सराहनीय भूमिका रही।