November 21, 2024

अरमुरकसा में ओपन जिम का भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैस ने किया

युवाओं के स्वास्थ्य, आर्मी, पुलिस भर्ती में अहम योगदान के लिए ग्रामवासियों ने संजय बैस का जताया आभार

दल्लीराजहरा । डौन्डी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अरमुरकसा में 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ओपन जिम का भूमिपूजन क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैस ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सरोज बाई बालेंद्र ने की। विशेष अतिथि ग्राम पटेल उप सरपंच एवम सभी पंचगण उपस्थित रहे। भूमिपूजन की शुरुआत पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। सरपंच सरोज बाई ने कहा की हमारे गांव में स्वास्थ्य के प्रति युवाओं की मांग पर हमारे जनपद सदस्य संजय बैस के अथक प्रयास से पूरा हुआ है। मैं संजय बैस को धन्यवाद देती हु। हमारे गांव के युवा के साथ आस पास क्षेत्र के युवा इस मैदान पर पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी के लिए आते है। इस जिम के निर्माण से युवाओं के लिए मददगार साबित होगी। गांव के युवा हलधर गोरे मुन्ना आर्य ने कहा की हम हमारे गांव के मैदान पर जीम लगाने एवम मैदान का समतलीकरण कराने के लिए सभी जनप्रतिनिधि के पास गए पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आज जो जिम की स्थापना का भूमिपूजन हुआ है उसे साकार करने वाले हमारे क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैस है हमारे गांव की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहते है। हम सभी युवा संजय बैस का आभार मनाते है। ग्राम के उप सरपंच दयालु राम भंडारी ने कहा की हमारे क्षेत्र के संजय बैस के पास जो भी समस्या लेकर जाते है उनका समाधान अवश्य होता है। हाल ही में एक स्कूल की राशि वापस चला गया था जिससे हमारी गांव में स्कूल निर्माण नही हो पा रहा था उसे भी शासन और प्रशासन से लड़ कर वापस लाए और आज सुंदर स्कूल का निर्माण होने का भी श्रेय हमारे जनपद सदस्य संजय बैस को ही जाता है। जितना विकास की सहभागिता हमारे ग्राम अरमुरकसा को दे रहे है उतना तो किसी भी जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं दिए। आगे भी ऐसा सहयोग हमारे गांव को मिलता रहेगा ऐसा संजय बैस से आश्वासन चाहते है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि संजय बैस ने कहा की सभी ग्राम वासियों को बधाई देता हूं। युवाओं की बहुत पुरानी मांग आज पूरा हुआ है। इस सुंदर ओपन जिम निर्माण से हमारे क्षेत्र के युवाओं के लिय निश्चित रूप से फायदेमंद रहेगा। स्वास्थ्य के साथ पुलिस और आर्मी भर्ती के लिए जो युवा तैयारी करते है उनका एक सपना था इस मैदान में जिम लगे जो आज सच हो रहा है। इस जिम निर्माण को बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल भी देखने के इच्छुक है। बहुत जल्द कलेक्टर भी आपके जिम को देखने पहुंचेंगे। युवाओं को नशा पान से दूर रहकर स्वच्छ गांव के साथ बलिष्ठ शरीर बनाने के लिय भी आह्वान किए। हम एकजुट होकर गांव को सुंदर गांव बनाने की दिशा में काम करेंगे तो निश्चित रूप से हमारे ब्लाक और जिले में अरमूरकसा का बेहतर नाम होगा। कार्यक्रम के अंत में आभार ग्राम पंचायत की सचिव वीना टेकाम ने किया। इस कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी एवम युवाओं ने अपनी भागीदारी दी तथा सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट कायम रही।इस कार्यक्रम में मुन्ना लाल मोहित रावटे धीरज रूपेंद्र फरीद रावते उमेश चुरेंद्र यश अमलिया उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page