November 21, 2024

‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही, राजनीति विज्ञान विभाग में कार्यपरिषद का गठन’’


बालोद/गुण्डरदेही।शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही राजनीति विज्ञान विभाग में कार्यपरिषद का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष दामिनी एम.ए. तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष दामिनी देवांगन एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, सचिव योगेश्वरी, सहसचिव मोनिका एवं सदस्य के रूप में पायल साहू, भैगेश्वर, योगिता, चन्द्रकांत, छत्रपाल, प्रदीप, दामिनी एवं अनमोल चुने गये। कार्यपरिषद उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. योगेश्वर साहू (सहायक प्राध्यापक) शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय, डौंडी, जिला – बालोद (छ.ग.) उपस्थित रहे। इन्होंने ‘‘भारत में व्यवहारिक लोकतंत्र की भूमिका‘‘ विषय पर गंभीरता से प्रकाश डाला।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.डी.चावले ने राजनीति विज्ञान विभाग कार्यपरिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के साथ ही उनके जिम्मेदारी से उन्हें अवगत कराया। विभागाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि गतवर्ष विभाग के तीन छात्र एवं छात्राओं ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. आनन्द कुमार ने आभार व्यक्त किया। साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं राजनीति विज्ञान विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page