November 21, 2024

इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने बालोद में स्वच्छता अभियान चलाया

0

बालोद। इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बालोद के अध्यक्ष एवं कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में बालोद शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मारुति नर्सिंग इंस्टीट्यूट और भारत नर्सिंग इंस्टीट्यूट दानीटोला एवं घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद के यूथ रेडक्रास सोसायटी के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आसपास स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मारुति नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं ने बताया कि किस तरह से स्वभाव स्वच्छता तो संस्कार स्वच्छता बनेगा, वही भारत नर्सिंग कॉलेज के द्वारा भी लोगों को पहले स्वयं से स्वच्छता की शुरुआत करने की अपील की और कूड़ा करकट को इधर-उधर ना फेक करके डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले टीम को देने के लिए प्रेरित किया गया। रैली नगर भ्रमण करते हुए संजय नगर तालाब के पास पहुंच कर आसपास सफाई की एवं तालाब में फैले कचरा कूड़ा करकट एवं गणेश मूर्ति विसर्जन के अवशेषों को बाहर निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया। आजीवन सदस्य श्रीमती कमला वर्मा ने बताया कि स्वभाव में स्वच्छता अगर आप गया तो हमारे आने वाली पीढ़ी संस्कार स्वच्छता आ ही जाएगा। इस स्वच्छता ही सेवा अभियान में नगर पालिका परिषद बालोद के संदीप साहनी पार्षद कमलेश सोनी एवं सफाई कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।इस सफाई अभियान में रेडक्रास बालोद के आजीवन सदस्य श्रीमती कमला वर्मा, श्री रूपनारायण देशमुख , श्रीमती कदंबिनी यादव, श्रीमती रीमा सोरी, श्रीमती रश्मि नंद, चंद्रशेखर साहू ,जसपाल नायक, तुलाराम ठाकुर, देवेंद्र साहू, गजेंद्र, लक्ष्य कुमार ,दुर्गेश नंदन सोनवानी ,जानकी देशमुख, हुमेश साहू ,पी आर देवांगन वीर सिंह ठाकुर ,चंद्रलेखा ठाकुर, मनमोहन धाकड़ ,सौरभ शर्मा ,नरेंद्र यादव, नर्सिंग कॉलेज दानी टोला एवं घनश्याम सिंह गुप्त बालोद के छात्र-छात्राएं उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page