Thu. Sep 19th, 2024

गलत तरीके से वाहन चलाने वाले हो जाइए सावधान: यातायात पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई,अब बुलेट चालक का कटा 5300 का चालान ,आगे पीछे लिखा था “कोबरा और आर्मी”

बालोद। बालोद जिला पुलिस लगातार यातायात के मामले में कार्रवाई कर रही। इस क्रम में यातायात पुलिस की टीम द्वारा भी एक लापरवाह बुलेट चालक हेमंत कुमार पिता सुरेश कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी मोंगरी के खिलाफ कार्रवाई की गई। उसके खिलाफ 5300 का चालान काटा गया। बालोद पुलिस ने सदर रोड बुधवारी बाजार में पेट्रोलिंग के समय तेज आवाज साइलेंसर और मॉडिफाई किए उक्त बुलेट पर 5300 का चालान काटने की कार्रवाई की गई। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर और थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पांडेय के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। बिना हेलमेट मॉडिफाई वाहन स्पीड खतरनाक ना चलाने की अपील और यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। जिस बुलेट पर कार्यवाही की गई उस पर वाहन चालक द्वारा नंबर प्लेट के स्थान पर बाकायदा सामने कोबरा और पीछे आर्मी लिखा हुआ था। साथ ही सेना का लोगो आदि चिपकाया गया था। जिसे मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी अपराध माना जाता है। यातायात की टीम द्वारा बाजार में घूम रहे उक्त बुलेट चालक को पकड़ा गया। टीम के निर्मोही मेजर और जय स्तंभ चौक से यातायात पेट्रोलिंग वाहन द्वारा घेरा बनाकर चालक को पकड़कर यातायात कार्यालय में ले जाकर चालानी कार्रवाई की गई।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page