शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा जिला बालोद में हिन्दी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बालोद । शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा जिला बालोद में हिन्दी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह एवं अध्यक्षता डॉ. अरुणा साव विभागाध्यक्ष रसायन‌शास्त्र विभाग द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप प्रजापति, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. समीर दशपुत्रे, प्रा विकास साहू श्री त्रिदेव ठाकुर, पुस्तकालय प्रभारी श्री अनिल नागवंशी, डॉ अभिषेक पटेल विभागाध्यक्ष हिन्दी शहीद कौशल यादव शासकीय महाविद्यालय गुण्डरडेही कार्यालयीन कर्मचारी एवं छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।

सरस्वती पूजन एवं स्वागत पश्चात अतिथि एवं छात्र छात्राओं द्वारा हिन्दी दिवस पर विचार व्यक्त किया गया।

हिन्दी विभागाध्यक्ष अर्जुन्दा डॉ प्रदीप प्रजापति ने भाषा का उच्चारण लय प्रवाह एवं गति से करने पर जोर दिया।
हिन्दी विभागाहयक गुण्डरदेही महाविद्यालय डॉ० अभिषेक पटेल ने हिन्दीभाषा के प्रति अरुचि पर चिंता व्यक्त किया। गणित विभागाध्यक डॉ. समीर दशपुत्रे हिंदी भाष का वर्णन विश्व व्यापी भाषा के रूप में दिया।
अध्यक्षता कर रही डॉ. अरुणा साव विभागाध्यक्ष रसायन ने हिन्दी भाषा का शुद्ध उच्चारण आज के परिप्रेक्ष्य में हिन्दी भाषा को भूमिका विषय पर अपना विचार व्यक्त किए।

मुख्य अतिथि संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ रश्मि सिंह ने हिन्दी भाषा की बढ़‌ती हुई लोकप्रियता एवं विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता पर जोर दिया।

साथ ही छात्र छात्राओं राकेश कुमार, दोनेश्वर सिन्हा, पंकज देवांगन, चन्द्रप्रभा साहू, नरसिंह, अनुसुईया, पार्वती ने भी विचार भक्त किया।
मंच संचालन श्री लुकेश चन्द्राकार हिंदी विभाग एवं आभार प्रदर्शन दानेश्वर सिन्हा द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page