प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्रदान की जाएगी प्रशिक्षण एवं ऋण सहायता
बालोद।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत परम्परागत उद्यम में कार्यरत व्यक्तियों को प्रशिक्षण एवं ऋण सहायता उलपब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालोद ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने हेतु प्रति डिजिटल ट्रांसेक्शन 01 रुपये कैशबैक 12 माह की अवधि तक प्रदान करने की योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत कैशबैक की अधिकतम सीमा 100 रुपये प्रतिमाह निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि कैशबैक योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु हितग्राहियों को इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के मोबाईल एप पर केवाईसी पूरा कर क्यू आर कोड निर्मित करना होगा। अपने निकटतम डाकघर से संपर्क कर इस संबंध में आवश्यक सहायता एवं जानकारी प्राप्त की जा सकती है।