Thu. Sep 19th, 2024

आदिवासी छात्रावास के सीट वृद्धि को लेकर विधायक से विधानसभा में बात रखने मांग – नीलिमा श्याम

बालोद। जिला के डोंडी क्षेत्र एकमात्र आदिवासी क्षेत्र है और पूरे बालोद जिले में 13 से भी ज्यादा आदिवासी छात्रावास है जिसमें गांव के दूर दराज के आदिवासी छात्रा – छात्राओं रहकर पढ़ाई करते हैं पर ऐसे कई और भी प्रतिभावान विद्यार्थियों जो छात्रावास में सीट नहीं होने के करण और गांव में उच्च शिक्षा नहीं होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं ।

और आदिवासियों के लिए ना जाने कितनी सारी योजनाएं सरकार बनती है इसमें एक शिक्षा भी है इस बात को नीलिमा श्याम ( युवा सामाजिक कार्यकर्ता ) ने विधायक कुंवर सिंह निषाद से मुलाकात करके आदिवासी छात्रावास की सीटों की समस्या को लेकर कहां की कई ऐसी पुरानी छात्रावास है जिसमें आज भी 60 साल /50 साल होने के बावजूद भी स्वीकृति सीट 20 से 40 हैं जो अभी तक छात्राओं की जनसंख्या के हिसाब से बढ़ जाने चाहिए था पर अभी तक किसी भी प्रकार की सीट में वृद्धि नहीं हुई इस लिए छात्रावास की सीटों में वृद्धि करने की मांग को विधानसभा में रखने की बात की साथ में100 सीट वृद्धि हेतु प्रस्तावित संख्या के पश्चात छात्र-छात्राओं की प्रवेश के लिए छात्रावास में पर्याप्त स्थान एवं सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की , जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो ।


साथ ही में प्री. मै. आदि. कन्या छात्रावास डोंडी में छात्र की रहने का रूम 93 बच्चें के हिसाब से कम पड़ जाता है जिसके लिए नवीन भवन बनाने की मांग की ।विधायक ने आश्वासन दिया है कि आने वाले शीतकालीन बजट सत्र में विधानसभा बात को रखेंगे । जिसमें विनीत साहू , दीपक सहारे उपस्थित थे ।

आदिवासी छात्रावास में स्वीकृति वर्ष और स्वीकृति सीट

1. प्री. मैट्रिक नेहरू आदि. बालक छात्रावास डोंडी
. स्वीकृति वर्ष – 1995- 66
. स्वीकृति सीट – 40
. प्रवेशित सीट – 49
2. प्री. मै.आदि. बालक छात्रावास मंगचुवा।
. स्वीकृति वर्ष – 1983- 84
. स्वीकृति सीट – 40
. प्रवेशित सीट- 60
3. प्री. मै. आदि. बालक छात्रावास धीना डोंडीलोहरा
. स्वीकृति वर्ष – 1980- 81
. स्वीकृति सीट – 20
. प्रवेश सेट – 28
4. आदिवासी कन्या आश्रम डोंडीलोहारा
. स्वीकृति वर्ष – 1990- 91
. स्वीकृति सीट – 50
. प्रवेशित सीट – 76
5. प्री. मै. आदि. कन्या छात्रावास डौंडी।
. स्वीकृति वर्ष – 1994- 95
. स्वीकृति सीट – 50
. प्रवेशित सीट – 93
6. पोस्ट मैट्रिक आदि .कन्या छात्रावास डोंडी
. स्वीकृति वर्ष – 2007- 08
. स्वीकृति सीट – 50
. प्रवेशित सीट – 105
7. प्री. मै. आदि. बालक छात्रावास अमलीडीह बालोद
. स्वीकृति वर्ष – 1994- 95
. स्वीकृति सीट – 30
. प्रवेशित सीट – 70

और बालोद जिले के समस्त छात्रावास की स्थिति लगभग इसी तरह है ।

Related Post

You cannot copy content of this page