जनपद सदस्य संजय बैस ने 1000 सुहागिन नारियों को करू भात खिलाकर किया श्रृंगार सामग्री वितरण

बालोद। ग्राम कुसुमकसा में लगातार 25 वर्ष से तीजहारिन सुहागिन नारियों को तीज की पावन पर्व पर करु भात खिलाकर श्रृंगार सामग्री तोहफा वितरण किया जाता है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ग्राम कुसुमकसा में इस वर्ष भी समाजसेवी और जनपद सदस्य संजय बैस द्वारा तीजहारिन सुहागिन नारियों को सामूहिक रूप से करू भात खिलाकर श्रृंगार वितरण किया गया।संध्या 7:00 बजे भगवान भोलेनाथ की महा आरती की गई जिसमें बहुत सारे लोग आरती पूजन में सम्मिलित होकर स्तुति वंदन में भाग लिए। करु भात के इस आयोजन में तीजहारिन नारियों ने अपने सखी सहेलियों से मिलकर आनंद की अनुभूति प्राप्त कीऔर कार्यक्रम को बहुत सराहा ।सभी के चेहरे में खुशी के पल देखने को मिला। जनपद सदस्य संजय बैस ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है अपनी संस्कृति को बचाए रखना और लोगों को संस्कृति और परिवेश से जोड़कर रखना ।वर्तमान समय में लोग अपनी संस्कृति को छोड़कर फुहड़ संस्कृति को अपना रहे हैं। तीज पर्व को सहेज कर रखना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम सरपंच श्री शिवराम सिंद्रामें , डौंडी विकासखंड क्षेत्र के श्री संजय बैस (जनपद सदस्य), उप सरपंच दीपक यादव , शंकर लाल पिस्दा , राय सिंह लेड़िया नंदकिशोर पिस्दा, गोविंद सिंन्हा ,गौरी शंकर साहू, सुरेश कोठारी , राजू सिंन्हा, रवि यादव, मोनू गुप्ता, वीरेंद्र डड़सेना,लखन गिरी गोस्वामी, रजनू धनकर, टीकम लाल साहू, हुमन कौशिक, पति राम चुरेंद्र, सोमनाथ रावटे, प्रशांत सिहारे, गोविंद चुरेंद्र कपूर बढ़ई , अमर सिंह पटेल, द्वारिका साहू ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष रूप से उपस्थिति देकर सहयोग प्रदान किये।

You cannot copy content of this page