बालोद। दिनांक 04/09/2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में एक सदर्शन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें थाना सुरेगांव से थाना प्रभारी सुश्री इंदरा वैष्णव ने बच्चों को साइबर अपराध से संबंधित जानकारी। मोबाइल का उपयोग कम व दुरुपयोग अधिक होते नजर आ रहा है। जिसमे क्राइम को बढ़ावा मिल रहा है हमें कब आर्थिक सति हो जाएगी इसकी लिए हमें सजग रहना है।
उसी प्रकार बालिका सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष डालचंद जैन व समाज सेवी, बिंझवार तारम, व लगन तारम ,उपस्थित थे। साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय घीना के स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एल के तारेंद्र ,ने की।