शिक्षा के साथ समाज की भी सेवा करते हैं लाल रघुवीर सिंह ठाकुर
हर तीन माह में लगातार रक्तदान करते हैं, राष्ट्र सेवक ,समाज सेवक ,दानवीर शिक्षक की भूमिका निभा रहें हैं
बालोद| आज शिक्षक दिवस पर हम ऐसे शिक्षक की बात करेंगे जो कई भूमिका में हैं प्रधानाध्यापक के रूप में शासकीय प्राथमिक शाला धरमपुरा, विकासखंड- बालोद, जिला बालोद में पदस्थ देवारभाट के रहने वाले लाल रघुवीर सिंह ठाकुर जो कम्प्यूटर एप्लीकेशन,आई टी आई ,एम. ए .हिंदी, एम ए राजनीति विज्ञान,एम ए समाजशास्त्र और डी. एड. तक पढ़े हुए हैं,।साथ ही समाज सेवा से भी जुड़े हुए हैं, देहदान और नेत्रदान के लिए घोषणा पत्र भर चुके हैं और हर तीन महीने में किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान कर दूसरों का जीवन भी बचाते हैं।
ये दायित्व भी निभा चुके
गढ़बो नवा भविष्य जिला नोडल बालोद, सरल प्रोग्राम ब्लॉक नोडल,शाला सुरक्षा सुरक्षित शनिवार,उपचारात्मक शिक्षण ब्लॉक नोडल बालोद, सत्र 2009-10 से अध्यापन के साथ साथ संकुल समन्वयक देवारभाट(बालोद) का दायित्व भी निभा चुके है। सत्र 2023-24 से पोषण वाटिका ब्लॉक नोडल बालोद हैं। कार्यालय कलेक्टर आदिम जाति ,अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग जिला बालोद द्वारा 2014 झांकी सजावट के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हरिद्वार द्वारा परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने पर 2012शून्य निवेश नवाचारों के माध्यम से आनुभविक और गुणात्मक शिक्षण को प्रोत्साहित् करने हेतु,छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता बालोद में प्रमाण पत्र कार्य मे सराहनीय योगदान सितम्बर 2023 के लिए सम्मानित हो चुके। शिक्षक होने के साथ वे धार्मिक प्रवृत्ति के भी हैं। लगातार तीन बार श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन करने का अवसर उन्हें मिला है। दो बार श्रीधाम वृंदावन में श्रीमद् भागवत कथा रसपान करने का सुनने का सभी के सहयोग से कराने सहित तीन बार रुद्र अभिषेक अवसर भी प्राप्त हो चुका है। राष्ट्र सेवा सामाजिक सेवा में लगे रहते हैं इसलिए जब भी दुनिया को अलविदा कहेंगे मेडिकल कालेज रायपुर को अपना निर्जीव शरीर भी देकर जाएंगे। मरणोपरांत नेत्रदान की घोषणा भी फरवरी 2022 को किए हैं। इसके बाद मार्च 2022 को मेडिकल कालेज रायपुर को देहदान के लिए संकल्प पत्र भेजे हैं. रक्तदान जीवनदान का संकल्प लेकर 2017 से अब तक 21 बार रक्तदान कर चुके हैं। उनका लक्ष्य लगभग 101 बार रक्तदान करने का है।
शिक्षा के क्षेत्र में ये हैं उनकी प्रमुख उपलब्धियां
- पढ़ाई तूहर दूवार शिक्षक सम्मान 2020 में तत्कालीन कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे द्वारा जिला स्तरीय सम्मान।
2. पढ़ई तुहर द्वार 2.0 शिक्षक सम्मान 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह पर शिक्षक सम्मान।
- शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण 14 अगस्त 2022 को NTCF अध्यक्ष बालोद छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षक सम्मान।
4.11 सितम्बर 2022 को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण अध्यक्ष नावल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन गोंडवाना भवन दुर्ग में।
5. विश्व शिक्षक दिवस पर शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण नावेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन द्वारा 9 अक्टुबर 2022 चारामा जिला कांकेर (छ ग) में।
6. श्री प्रजापति ब्रह्मकुमारी आमापारा बालोद द्वारा 5 सितम्बर 2022 को शिक्षाविदों का शिक्षक सम्मान।
- लैंग्वेज एण्ड लर्निंग फाउंडेशन प्रारंभिक भाषा शिक्षण एवं अकादमिक सहयोग प्रमाण पत्र नई दिल्ली 2019।