Thu. Sep 19th, 2024

युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा को सौंपा ज्ञापन

विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण नियम, आनलाईन अवकाश, शिक्षक एल बी संवर्ग की लंबित मांगों पर सौंपा गया ज्ञापन

गुरूर ( बालोद)-छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के शिक्षक एल बी संवर्ग के शिक्षक संगठनों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण नियम के विरोध में ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला बालोद द्वारा श्रीमती संगीता सिन्हा, विधायक संजारी बालोद को आज ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन में 2 अगस्त 2024 को जारी युक्तियुक्तकरण नियम में संशोधन करने, आनलाईन अवकाश नियम में संशोधन, 2008 के शाला में शिक्षक सेटअप में परिवर्तित किए गए नियम में संशोधन, समस्त स्तर के शिक्षकों का प्रमोशन समय सीमा में पुर्ण करने, शिक्षक एल बी संवर्ग के बहुत पुरानी एक सुत्रीय मांग — पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर, पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवं 20 वर्ष की पुर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जाए। ऐसे विभिन्न विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। विधायक ने सभी मांगों को आगे बढाने व सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया!मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द सभी विषयों पर निर्णय या समाधान नहीं होने की स्थिति में 9 सितम्बर को प्रत्येक जिले में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया जाएगा!
ज्ञापन सौंपने वालों में शिक्षक संघर्ष मोर्चा बालोद के जिला संचालक दिलीप साहू, विक्रम राजपूत ब्लॉक संचालक, धनेश यादव ब्लॉक संचालक, सूरज गोपाल गंगबेर ब्लॉक संचालक, नरेंद्र साहू जिला सह संचालक, खेमन साहू,प्रदीप साहू, हरीश कुमार साहू, द्वारिका भारद्वाज, रिखी ध्रुव, भूपेंद्र प्रसाद पांडेय, शशि अगरवार, केशव साहू, राधेश्याम गंजीर, पुनेश्वर साहू, भगवती प्रसाद कोसरिया, श्रीमती डेनेश्वरी साहू, हेमपुष्पा साहू आदि शामिल थे!

Related Post

You cannot copy content of this page