विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर
बालोद! संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी बालोद के मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तरीय नि: शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं स्वास्थ्य जन जागरूकता शिविर (प्रथम चरण) का आयोजन विकासखण्ड बालोद के ग्राम भेड़िया नवागांव स्थित मां दुर्गा कलामंच में दिनांक 23-08-2024 दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक किया गया।
इस शिविर का शुभारंभ आयुर्वेद के जनक श्री धन्वंतरी जी के पूजन अर्चन कर किया गया जिसमें माननीय श्री मती ऊषा नेताम, माननीय श्री मती चिदाकाश आर्य, श्री मन्नूलाल भेड़िया, श्री कचरू राम भेड़िया, श्री योगेश यादव, आयुष विभाग के चिकित्सक व कर्मचारियों तथा ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। माननीय श्री मती चिदाकाश आर्य, सरपंच ग्राम पंचायत भेड़िया नवागांव द्वारा आयुष विभाग के आयोजित इस शिविर में हर्ष व्यक्त कर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को जनमानस को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
डॉ शैलेन्द्र स्वर्णकार द्वारा कार्यक्रम का मंच संचालन कर आयुष विभाग जिला बालोद में संचालित सभी योजनाओं एवं उपलब्ध सुविधाओं जैसे नियमित आयुष ओपीडी,राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम, सियान जतन क्लीनिक प्रति गुरुवार आयोजन, वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर, आयुष पखवाड़ा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दैनिक योगाभ्यास कार्यक्रम एवं विभागीय अधोसंरचना की विस्तृत जानकारी अतिथियों और उपस्थित जनसमुदाय को प्रदान की गई। विकासखण्ड आयुष शिविर प्रभारी डॉ राजेश कुमार झारिया द्वारा इस शिविर का उद्देश्य , गैर संचारी रोग, नियमित योग से होने वाले लाभ, उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान कर अतिथियों एवं उपस्थित जनसमुदाय का आयुष विभाग की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
इस शिविर में विभिन्न रोगों जैसे वातरोग, उदर रोग, अर्शरोग, माइग्रेन, चर्मरोग, नेत्ररोग,कर्णरोग, दंतरोग, मुखरोग, स्त्रीरोग, शिशु रोग,श्वास रोग, मूत्ररोग,रक्ताल्पता,जीर्ण प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर,अवसाद, अनिद्रा, एलर्जी ,थायराइड,ब्लडप्रेशर, मधुमेह (शुगर), मांसपेशी व जोड़ों के रोग एवं मौसम से होने वाले रोगों का रोग परीक्षण कर कुल 405 मरीजों को नि: शुल्क औषधियां प्रदान की गई। इस शिविर में नेत्र परीक्षण-73 ,हीमोग्लोबिन-118, *रक्तशर्करा (मधुमेह)- *109* एवं मलेरिया – 42 की जांच की गई। इस शिविर में डॉ अमित द्विवेदी, डॉ शिव कुमार बारले, डॉ शैलेन्द्र स्वर्णकार, संजय चंद्रवंशी, डॉ पूर्णिमा नायक, श्री अरविंद सिंह ठाकुर, श्री रामनारायण सोनवानी, श्री नरेश कुमार भूआर्य, श्री दुलारदास मानिकपुरी, श्रीमती दुर्गा पौसार्य, श्री रोहित कतलम, संगीता जोशी, श्री सुरेश कुमार साहू एवं श्री रविन्द्र कुमार वर्मा ने अपनी सेवाएं दी।
यह जानकारी विकासखण्ड आयुष शिविर प्रभारी डॉ राजेश कुमार झारिया ने प्रदान की है।
डॉ राजेश कुमार झारिया
वि.ख.आयुष शिविर प्रभारी
वि.ख. व जिला-बालोद(छ.ग.)
मोबाइल - 9893369494
Leave a Comment