अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बालोद ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक , तथा अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार को सौंपा ज्ञापन

बालोद । भरदाकला विद्यालय मे घटित धटना पर निम्न विषयों पर जाँच एवं तत्काल कार्यवाही की मांग

  • कक्षा प्रारंभ 1घंटा के बाद विद्यालय से विद्यार्थियों को रैली के माध्यम से चक्काजाम मे ले जाने वाले राजनीति संगठन के व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर की कार्यवाही
  • स्टेट हाइवे के मुख्यमार्ग मे दो घंटा से अधिक विद्यालय के सैकड़ो छात्रों को बैठा गया, यदि अप्रिय घटना का जिम्मेदारी किसकी स्पष्ट करें
    •क्या चक्काजाम का विद्यार्थियों द्वारा 24घंटा पूर्व मे प्रशासन को सूचना दिया गया था
    •क्या विद्यार्थियों के पालकों या शाला विकास समिति ने चक्काजाम मे बच्चों को शामिल किये जाने 24घंटा पूर्व सूचना प्रशासन को दिया था
    •चक्काजाम के वक़्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुंडरदेही और विद्यालय प्रशासन के उपस्थित मे विद्यार्थी कैसे स्कूल कैम्पस से बाहर निकले
    •स्कूली प्रशासन के अनुसार यदि विद्यार्थियों के पालकों की सहमति के विद्यार्थियों को बाहर जाने दिया गया उसका अनुमति पत्र

अभाविप जिला संयोजिका मनीष राणा जी का कहना है की इन विषय इन विषय का 7 दिनों के भीतर तत्काल जांच कर जानकारी प्रेषित करें अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बालोद उग्र प्रदर्शन बाध्य होगा।

जिसमे मुख्या रूप से मनीष राणा, नगर मंत्री जयकिशन साहू, मयंक, देववेंद्र साहू, मुस्कान मनहर, ओम, अभिन्न यादव, लिलेश्वर सहित अभावित के अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page