Mon. Sep 16th, 2024

पुरूर पुलिस ने पकड़ा गांजा तस्कर: चेकिंग के बीच पुलिस को देख भाग रहा था आरोपी, एक्सीडेंट का हुआ शिकार, तलाशी में मिला 21 किलो गांजा

बालोद। पुरूर पुलिस ने ओडिसा से गांजा तस्करी कर रहे आरोपी सहदेब कर पिता नंदागोपाल कर उम्र 28 साल निवासी जयनगर एम वी 42 थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी (उड़ीसा) को पकड़ा है। अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के निर्देशन प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बालोद एस०आर० भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी अधिकारी रूपेश्वर राम भगत के नेतृत्व में पुलिस थाना पुरूर की टीम को यह सफलता मिली। पुलिस थाना पुरूर के पुलिस पार्टी 22 अगस्त को मुखबीर मोबाईल से सूचना के आधार पर एक सिल्वर रंग की वाहन कार कमांक GJ-3-AB-4004 जिसमें एक व्यक्ति सवार हैं जो अपनी वाहन अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपाकर रखा हुआ हैं जिसे मलकानगिरी (उड़ीसा), कोण्डागांव की ओर से केशकाल, कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर लेकर जा रहें हैं, पर राउनि० रूपेश्वर राम भगत के हमराह पुलिस स्टाफ के ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन.एच.30 मार्ग पर पहुंचकर वाहनों को रोककर नाकाबंदी कर चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी। उसी दौरान वही कार आया जो पुलिस एवं पुलिस के वाहन को देखकर अपने वाहन को तेजगति से धमतरी की ओर भगाने लगा। जिसका पीछा करते हुए आये तो उक्त वाहन ग्राम चिटौद हाईवे ढाबा के पीछे नर्सरी के पास मि‌ट्टी की मेड के उपर चढकर नर्सरी में लगे पेड में टकराकर क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा मिला। कार चला रहा व्यक्ति एक्सीडेन्ट होने से चोंट आने से कार से उतरकर भाग नही पाया। जिसे कार से नीचे उतार कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सहदेब कर, मलकानगिरी (उडीसा) का रहने वाला बताया एवं उक्त कार की तलाशी लेने पर तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की मे 06 पैकेट, ड्रायवर सीट के नीचे 02 पैकटे एवं ड्रायवर के बाजू सीट के नीचे 02 पैकेट एवं बोनट के बाजू में 02 पैकेट, खाखी रंग के टेप से लिप्टा हुआ कुल 12 पैकेट छोटे बडे आकार में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 21 कि०ग्रा० किमती 2,10,000/रू एवं घटना में प्रयुक्त वाहन किमती 1,00,000/रू व आरोपी के कब्जे से 600 रु० नगद व आधार कार्ड ड्रायवींग लायसेंस वाहन सहित कुल जुमला 3,10,600/ रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध 105/24 थारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त प्रकरण में थाना पुरूर प्रभारी अधिकारी, सउनि रूपेश्वर राम भगत, आर० संदीप यादव, जितेन्द्र सिन्हा, उमाशंकर जारके, धर्मेन्द्र टाण्डेकर, पुष्कर तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post

You cannot copy content of this page