मरदेल स्कूल में मना शिक्षक हरिशंकर नरेटी का जन्म दिवस
डौंडी। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मरदेल में शाला परिवार की ओर से शिक्षक हरिशंकर नरेटी सर का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | संस्था के प्रमुख के. के.सोनवानी सर ने नरेटी सर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया | कक्षा आठवीं के बच्चों ने अपने कक्षा शिक्षक के लिए कक्षा को सजाकर कक्षा शिक्षक को सरप्राइज कर दिया | सर जी ने भावुक होकर सभी बच्चों को हृदय से धन्यवाद दिया |
साथ -ही- साथ इस शुभ अवसर पर सर जी के द्वारा न्योता भोज रखा गया | इस अवसर पर शिक्षक टी. एल. देशमुख शिक्षिका मोना रावत अधीक्षक दशरथ लाल यादव, भृत्य श्याम चरण, स्वीपर गंगू एवं रसोईया सभी ने सर को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी |