खुटेरी में हुआ “विकासखंड शालेय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता 2024” का शुभारंभ

शब्बीर रिजवी, गुण्डरदेही। समीपस्त ग्राम खुटेरी( खॆरुद) में शास.उ.मा. विद्यालय के तत्वाधान में आयोजित “विकासखंड शालेय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता 2024” के शुभारंभ समारोह में गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल होकर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर खेल का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक निषाद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांवों में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है ।

कहा खेल जीवन का अभिन्न अंग है, खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने बच्चों को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, श्रीमती श्वेता पांडे प्रभारी प्राचार्य, नवीन यादव बी.ई.ओ, पुष्पा कौमार्य सरपंच, गोविंद कुमार टेमरे अध्यक्ष शाला प्रबंधन, उत्तम कुमार ठाकुर सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page