हलषष्ठी पर्व पर व्रतधारी माताओं को एक पुत्र द्वारा पिछले 20 वर्षों से पसहर चाॅवल का किया जा रहा वितरण

बालोद शहर में इस वर्ष 6000 महिलाओ को निःशुल्क पसहर चांवल का हुआ वितरण

बालोद । हलषष्ठी पर्व जिसे हम कमरछठ पर्व के नाम से भी जानते हैं इस दिन माताए अपने पुत्र की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती है, जिसमें विधि विधान के साथ व्रतधारी माताएं पूजाअर्चना करती हैं एवं इसी पसहर चांवल से अपना व्रत खोलती है इस व्रत में मुख्य रूप से पसहर चाॅवल का ही महत्व रहता है तथा इसका उपयोग किया जाता है। यह पसहर चाॅवल विगत 20 वर्षों से वार्ड क्रमांक-02 सहित आस पास के क्षेत्रों में माताओं को कमरछठ पर्व के अवसर पर एक पुत्र के रूप में बालोद नगर पालिका के वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी व उनके युवा साथियों के द्वारा वितरण किया जाता है इसी तारतम्य में इस वर्ष बालोद नगर के लगभग 6000 से अधिक महिलाओ को इस वर्ष घर पहुंचाकर हलषष्टी पर्व के 8 दिन पूर्व ही कमलेश सोनी एवं उनके साथियों ने उपलब्ध कराया वहीं सुबह से शाम तक शहर को स्वच्छ रखने वाली स्वच्छता दीदियों को मणिकांचन केंद्र में उपस्थित महिलाओ को भी पसहर चांवल दिया गया जिस पर स्वच्छता दीदी निर्मला पटेल सहित उनकी सभी महिला सदस्यों ने आभार जताया यह सराहनीय कार्य 20 वर्षो से अनवरत चल रहा है ऐसे सेवा कार्य के लिए सभी व्रतधारी माताओं ने पसहर चाॅवल उपलब्ध होने पर पार्षद कमलेश सोनी एवं उनके साथियों को अपना आर्शीवाद दिया और जनहित के इन कार्यों में हमेशा तत्त्पर रहने अपनी शुभकामनाए भी दी पसहर चावल वितरण करने वालो में प्रमुख रूप से सुरेश निर्मलकर अमित चोपड़ा विनोद जैन मोनू नरेंद्र सोनवानी पार्षद राजू पटेल सरोजनी डोमेंद्र साहू लेखन बसंती साहिरो दीपक देवांगन राजेश साहू विमल साहू हितेश्वरी कौशिक कमल पंपलिया लोकेश साहू अम्बिका यादव सुनिता मनहर प्रतिमा यादव प्राची विक्रम ललवानी दयालराम बघेल शेखर वर्मा मन्नू झोरी जीतू निर्मलकर काजल सोनी रोहिणी साहू भोजेश्वरी साहू कमलेश गौतम महेश पाठक पिंटू सारथी एवन साहू गिरीश नायडू चिंता राम साहू हरीश दुबे शेखर यादव मयंक योगी सुनील यादव पिंटू साहू तुलेश साहू चेतन निर्मलकर ज्ञानेश सोनकर राहुल साहू टिकेश साहू संतोष साहू धनराज साहू सचिन मंडावी मुरली साहू एवम सैकड़ों की संख्या में व्रत धारी माताएं बहनो के अलावा गणमान्य नागरिक गण भी उपस्थित रहे

You cannot copy content of this page